रांचीः झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार से राज्य में पिछले 5 सालों में लगे नए उद्योग और बंद हुए उद्योगों की जानकारी के लिए श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. उन्होंने जेवीएम कार्यालय में बुधवार को प्रेस को संबोधित करते हुए सरकार पर कई आरोप लगाए.
बड़े-बड़े इवेंट में सरकार ने की कमाई
झाविमो सुप्रिमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार ने कई बड़े-बड़े इवेंट किए, जिसमें लगभग 900 करोड रुपए खर्च किए गए. इसके अलावा साढ़े तीन लाख करोड़ के निवेश के लिए एमओयू भी किए गए, लेकिन झारखंड में नए उद्योग तो नहीं लगे बल्कि पुराने उद्योग भी बंद हो गए. उन्होंने कहा है कि वैसे तो हाथी नहीं उड़ता है, लेकिन रघुवर सरकार ने हाथी को भी उड़ाने का प्रयास किया जिसमें वह असफल हो गए. उन्होंने कहा कि मोमेंटम झारखंड समेत कई बड़े इवेंट को रघुवर सरकार ने राज्य में किया और कई निवेशकों को भी करोड़ों खर्च कर यहां लाया गया. इसके साथ-साथ देश-विदेश में रोड शो तक किए गए, लेकिन निवेश के नाम पर कुछ भी नहीं हो पाया. टाटा स्टील की भी स्थिति खराब हो रही है। तो वहीं राज्य के अन्य प्लांट से भी कर्मचारियों को निकाला जा रहा है.