झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा की सरकार राज्य में बनी तो झारखंडी होंगे खदान के मालिक और माफिया होंगे बाहर: बाबूलाल मरांडी - दुमका न्यूज

झारखंड की उपराजधानी दुमका में भाजपा की ओर से जनाक्रोश सभा का आयोजन किया (BJP Janakrosh Sabha in Dumka) गया. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला.

BJP Janakrosh Sabha in Dumka
BJP Janakrosh Sabha in Dumka

By

Published : Nov 25, 2022, 8:08 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 8:26 PM IST

रांची/दुमका: दुमका में शुक्रवार को हेमंत हटाओ-झारखंड बचाओ जनाक्रोश सभा का आयोजन भाजपा की ओर से किया (BJP Janakrosh Sabha in Dumka) गया. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस की कमी है तो भाजपा के कार्यकर्ता बॉर्डर पर जाकर बालू को बाहर जाने से रोकेंगे. इस मौके पर बाबूलाल ने कहा है कि मेरे शासन काल मे यहां के युवाओं को अपने पैरों में खड़ा होने के लिए उनके बीच बस और क्रशर मशीन का वितरण करवाया था. राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही माफियाओं के खदान को लेकर यहां के युवाओं को दे दिया जाएगा.

ये भी पढे़ं-बाबूलाल मरांडी को भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के लग रहे कयास, झामुमो-कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर भाजपा का पलटवार

फंसने पर आदिवासी होने की दुहाई देने लगते हैं हेमंतःउन्होंने कहा कि जब-जब हेमंत सोरेन किसी मामले में फंसते हैं वे आदिवासी होने की दुहाई देने लगते हैं. कहते हैं कि मुझे आदिवासी होने के कारण तंग किया जाता है. हेमंत सोरेन को यह बताना चाहिए कि आज तक उन्होंने कितने आदिवासियों की मदद की है, कितने आदिवासियों को खदान आवंटित किए हैं. राज्य के आदिवासियों को बताना चाहिए कि वे मदद सिर्फ अपने परिवार और करीबी मित्रों की करते हैं.

मुख्यमंत्री ने बालू घाटों की नीलामी कीः बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब सदन चलती है और हमलोग बालू को लेकर सवाल करते हैं और बालू घाटों की नीलामी करने को कहते हैं तो राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन को आश्वासन देते हैं कि बालू घाटों की नीलामी कर दी जाएगी. जब तक सदन चलती है, तब तक पुलिस वाले बालू ट्रैक्टर को नहीं पकड़ते हैं और सदन समाप्त होते ही धर-पकड़ शुरू हो जाती है.

झारखंड के लोगों के लिए बालू फ्री करे सरकारः मेरे समय में राज्य के लोगों को घर बनाने के लिए बालू फ्री कर दिया गया था. वर्तमान राज्य सरकार को भी झारखंड के लोगों के लिए बालू को फ्री कर देना चाहिए. राज्य के सभी बॉर्डर पर कड़ी चौकसी करनी चाहिए, ताकि राज्य का बालू बाहर न जाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार के पास पुलिस की कमी है तो भाजपा के कार्यकर्ता उस जिम्मेदारी को निभाने को तैयार हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को टिप्स देते हुए आह्वान किया कि आज के बाद यदि पुलिस आपकी बालू की गाड़ी को पकड़ेगी तो बालू खरीदने के लिए थाना पहुंच जाना.

हेमंत जनता की उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाएः बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस उम्मीद और आशा के साथ राज्य की जनता ने हेमंत सोरेन को सत्ता सौंपी थी. हेमंत सोरेन उस उम्मीद को पूरा नहीं कर पाए. आज तीन साल से विकास का कोई भी काम राज्य में नहीं हो रहा है. यहां सिर्फ लूट मची हुई है. उन्होंने कहा कि आज हालात यह है कि अगर आप अपने घर में ताला बंद कर के कहीं जाते हैं तो गुंडे जबरदस्ती आपके घरों में घुस जाएंगे और उसे लूट लेंगे. उसकी शिकायत राज्य में कोई एसपी, डीसी या थाना के अधिकारी नहीं सुनेंगे.

राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्तः उन्होंने कहा कि आज राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी (Law and Order Collapse in Jharkhand) है. राज्य में बालू, कोयला, लोहा, पत्थर सहित अन्य खनिजों का अवैध खनन हो रहा है और दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है. पुलिस पैसे की वसूली में लगी हुई है, महिलाएं सुरक्षित नहीं है, छोटी-छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है, अपराधियों में कोई भय नहीं है. लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है.

Last Updated : Nov 25, 2022, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details