झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ambedkar Jayanti 2023: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती, सीएम और राज्यपाल ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया नमन

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में उनकी आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित की.

Ambedkar Jayanti 2023
Ambedkar Jayanti 2023

By

Published : Apr 14, 2023, 12:30 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 12:41 PM IST

देखें वीडियो

रांची: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती देशभर में मनाई जा रही है. देश के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको याद किया जा रहा है. रांची के डोरंडा स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख सहित कई लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया.

यह भी पढ़ें:Ambedkar Jayanti 2023: जब नासिक के दादासाहेब गायकवाड़ ने दो बार बचाई भीमराव आंबेडकर की जान

झारखंड उच्च न्यायालय के पास स्थित बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि अगर दुनिया में कोई सबसे बड़ा गुनाह है तो वह छुआछूत है. सामाजिक न्याय के पुजारी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर समानता में विश्वास रखते थे. आज उनकी जयंती पर हम सभी उनको नमन करते हैं. उनके जैसा व्यक्तित्व को पाकर देश गौरवान्वित हो रहा है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाबा साहब को किया नमन: इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर जी किसी परिचय के मोहताज नहीं है. उन्हें इतने बड़े और मजबूत इरादे का व्यक्ति भी कह सकते हैं, जो देश के सभी समाज और सभी धर्मो में विश्वास रखता हो. उन्होंने एक ऐसा संविधान देश को दिया है, जहां हर वर्ग, हर समाज, अमीर, गरीब, मजदूर, किसान हर लोगों के लिए समानता है. ऐसे व्यक्तित्व को हम नमन करते हैं. इस मौके पर मंत्री बादल पत्रलेख सहित कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने भी बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित की. इस मौके पर बाबा साहब अमर रहे का नारा लगाते हुए लोगों ने संविधान निर्माता बाबा साहब को नमन किया.

Last Updated : Apr 14, 2023, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details