झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबा राइस मिल के मजदूर की बेरहमी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार - झारखंड न्यूज

रांची के नगड़ी थाना स्थित बाबा राइस मिल के मजदूर मोहन दास को उसी के साथ काम करने वाले दूसरे मजदूर ने बेरहमी से पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

By

Published : May 2, 2019, 4:00 AM IST

रांचीः नगड़ी थाना क्षेत्र में संचालित बाबा राइस मिल के मजदूर मोहन दास की बुरी तरह पीट कर हत्या कर दी गई. मजदूर मोहन दास को उसी के दोस्त तिर्की सेन मुर्मू ने शराब के नशे में डंडे से सिर में पीट कर हत्या को अंजाम दिया. दोनों जामताड़ा के रहने वाले हैं. दोनों बाबा राइस मिल में ठेकेदार के अंदर मजदूरी करते थे.

बताया जा रहा है दोनों मिल में बनी रूम में साथ साथ रहते थे. मजदूर दिवस पर मिल बंद थी. शाम ढलने पर दोनों मिल से कुलगू बस्ती में शराब पीने गए जहां से लौटते समय दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. गुस्से में तिर्की सेन मुर्मू ने डंडे से बेरहमी से पीट कर मोहन दास की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें-अपहरण के बाद नाबालिग की हत्या, कोर्ट ने सुनाई 10 साल सश्रम कारावास की सजा

पुलिस ने आरोपी तिर्की सेन मुर्मू को डंडा सहित गिरफ्तार कर लिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details