रांचीः नगड़ी थाना क्षेत्र में संचालित बाबा राइस मिल के मजदूर मोहन दास की बुरी तरह पीट कर हत्या कर दी गई. मजदूर मोहन दास को उसी के दोस्त तिर्की सेन मुर्मू ने शराब के नशे में डंडे से सिर में पीट कर हत्या को अंजाम दिया. दोनों जामताड़ा के रहने वाले हैं. दोनों बाबा राइस मिल में ठेकेदार के अंदर मजदूरी करते थे.
बताया जा रहा है दोनों मिल में बनी रूम में साथ साथ रहते थे. मजदूर दिवस पर मिल बंद थी. शाम ढलने पर दोनों मिल से कुलगू बस्ती में शराब पीने गए जहां से लौटते समय दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. गुस्से में तिर्की सेन मुर्मू ने डंडे से बेरहमी से पीट कर मोहन दास की हत्या कर दी.