रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर पूरे देश भर में जारी है. इससे बचाव का एकमात्र उपाय है शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना. इसके तहत बुधवार को रांची सिविल कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के बीच भारत सरकार के आयुष विभाग ने होम्योपैथिक आर्सेनिक एल्बम-30 का निशुल्क वितरण किया. इस दौरान रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता प्रणव बब्बू, जिला बार एसोसिएशन के प्रशासनिक संयुक्त सचिव पवन रंजन खत्री और बार एसोसिएशन के सदस्य संजय विद्रोही मौजूद रहे.
इस दौरान कोरोना महामारी से बचाव को लेकर अधिवक्ताओं को जागरूक किया गया. वहीं, सामाजिक दूरी बनाकर रहने के साथ-साथ, समय-समय पर गर्म पानी पीने का सलाह दी गई. महामारी से बचाव के लिए सतर्कता ही एकमात्र उपाय है. होम्योपैथिक आर्सेनिक एल्बम-30 कोरोना का दवाई नहीं है. इसके सेवन से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कई गुना बढ़ जाता है, जिससे कोरोना वायरस समेत कई बीमारियों से बचा जा सकता है.