झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची सिविल कोर्ट परिसर में होम्योपैथिक दवाई का वितरण, कोविड-19 से बचाव की दी गई जानकारी - Ayush department distribute medicine in ranchi civil court

रांची सिविल कोर्ट परिसर में आयुष विभाग की ओर से होम्योपैथिक ऑर्गेनिक एल्बम-30 का वितरण किया गया. वहीं, अधिवक्ताओं को कोविड-19 से बचाव की जानकारी दी गई.

ayush department distributed homeopathic medicine in ranchi
रांची सिविल कोर्ट परिसर

By

Published : Jun 17, 2020, 2:08 PM IST

रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर पूरे देश भर में जारी है. इससे बचाव का एकमात्र उपाय है शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना. इसके तहत बुधवार को रांची सिविल कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के बीच भारत सरकार के आयुष विभाग ने होम्योपैथिक आर्सेनिक एल्बम-30 का निशुल्क वितरण किया. इस दौरान रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता प्रणव बब्बू, जिला बार एसोसिएशन के प्रशासनिक संयुक्त सचिव पवन रंजन खत्री और बार एसोसिएशन के सदस्य संजय विद्रोही मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

इस दौरान कोरोना महामारी से बचाव को लेकर अधिवक्ताओं को जागरूक किया गया. वहीं, सामाजिक दूरी बनाकर रहने के साथ-साथ, समय-समय पर गर्म पानी पीने का सलाह दी गई. महामारी से बचाव के लिए सतर्कता ही एकमात्र उपाय है. होम्योपैथिक आर्सेनिक एल्बम-30 कोरोना का दवाई नहीं है. इसके सेवन से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कई गुना बढ़ जाता है, जिससे कोरोना वायरस समेत कई बीमारियों से बचा जा सकता है.

पढ़ें-सरायकेला-खरसावां के आमदा पोस्ट ऑफिस में लाखों रुपए के घोटाले की आशंका, जांच शुरू

होम्योपैथिक आर्सेनिक एल्बम-30 के बारे में रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता प्रणव बब्बू ने कहा कि होम्योपैथिक दवा का सेवन नियमित रूप से करने की जरूरत है. इससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होगी और कोरोना जैसी महामारी से निजात मिल पाएगा. आयुष विभाग के द्वारा निशुल्क लोगों को होम्योपैथिक की दवाई दी जा रही है. प्रतिदिन चार गोली व्यस्क व्यक्ति को खाना है. वहीं, बच्चों को दो गोली प्रतिदिन देना है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details