पालीः अहमदाबाद के साबरमती रीवर फ्रंट में कूदकर आत्महत्या करने वाली विवाहिता, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ. उसके पति आरिफ को गुजरात पुलिस ने पाली से गिरफ्तार कर लिया है. मृतका का पति पाली में इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में अपने बहन के घर छिपा हुआ था. इसकी जानकारी गुजरात पुलिस को मिली तो उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस को सूचना दी और सोमवार देर रात को आरोपी को ट्रांसपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसे देर रात गुजरात पुलिस अपने साथ ले गई.
पढे़ंःआयशा आत्महत्या मामला : परिजनों की मांग, आरोपी पति को दी जाए सजा
ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पत्नी को परेशान करने एवं आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में गुजरात पुलिस मृतका के पति की तलाश करने पाली आई थी. उसके ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी में होने की सूचना पर पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस से संपर्क किया, जिस पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने आरोपी को उसके बहन के यहां से गिरफ्तार किया.
गौरतलब है कि अहमदाबाद के एक इलाके में रहने वाली महिला 25 फरवरी के दिन साबरमती रीवर फ्रंट में छलांग लगा दी. सुसाइड करने से पहले उसने अंतिम वीडियो बनाया, जिसमें वह अपने पति को अपने आप से आजाद कर रही है. इस तरह हंसते-हंसते वीडियो बनाया और मौत को गले लगा लिया.
साल 2018 में हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार 2018 में जालोर निवासी आरिफ व अहमदाबाद की रहने वाली आयशा की शादी हुई थी. उसके कुछ वक्त बाद आरिफ आयफा को दहेज के लिए परेशान करने लगा था. शादी के कुछ महीनों बाद ही आरिफ दहेज की मांग करते हुए आयशा को मायके छोड़ गया. बाद में रिश्तेदारों के समझाने पर साथ तो ले गया, लेकिन 2019 में फिर से गुजरात में आयशा के माता पिता के पास छोड़ दिया.
पढे़ंःकौन थी साबरमती में कूद कर जान देने वाली आयशा और क्यों उठाया उसने यह कदम?
आयशा के परिजनों ने बताया कि आरिफ और उसके घर वाले डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रहे थे. किसी तरह पैसों का इंतजाम कर उन्हें दे भी दिए थे, लेकिन उसके बावजूद आरिफ आयशा से बात नहीं करता था. कुछ दिन पूर्व आरिफ को आयशा ने फ़ोन किया और कहा कि लेने आओ, आपके बिना जी नहीं पाऊंगी, मर जाऊंगी तो आरिफ ने कहा कि मरने से पहले वीडियो बनाकर भेज देना. उसके बाद आयशा टूट गई और 25 फरवरी को नदी पर गई और वीडियो बनाकर सबको भेजा. उसके बाद नदी में कूद गई.
बता दें कि इस सुसाइड केस में साबरमती रीवर फ्रंट वेस्ट पुलिस ने जांच की तो यह पता चला कि महिला ने मरने से पहले बनाए गए वीडियो को अपने पति को भेजा था. पति और ससुराल वालों ने महिला को परेशान कर सुसाइड के लिए मजबूर किया. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी आरिफ की तलाश में एक टीम राजस्थान भेजी. सोमवार देर शाम गुजरात पुलिस की टीम ने आएशा के पति को पाली जिले में उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर लिया है.