झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफः ट्रेनों में चलाया जा रहा है विशेष सफाई अभियान, रेल मंडल बरत रहा है सतर्कता - रांची लेटेस्ट न्यूज

कोरोना के चलते रांची रेल मंडल सतर्क है. मंडल द्वारा ट्रेनों और बोगियों को विशेष रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है. मंडल यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह से सतर्क है.

awe-of-corona
कोरोना का खौफः

By

Published : Mar 17, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 7:43 PM IST

रांचीः प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर सरकार सतर्क है. इस संबंध में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. सतर्कता बरतने के साथ ही सुरक्षात्मक कदम उठाकर ही कोरोना वायरस से लड़ा जा सकता है. इसी कड़ी में राज्य में रेल यातायात पर इसे लेकर विशेष फोकस किया गया है.

ट्रेनों में विशेष सफाई अभियान.

तमाम ट्रेनों को रांची रेल मंडल में साफ-सफाई कर और सैनिटाइज कर ही गंतव्य तक के लिए भेजा जा रहा है. कोराना के प्रकोप के कारण रेल मंत्रालय द्वारा देश के तमाम रेल मंडलों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिए गए हैं. रांची रेल मंडल भी सतर्क है.

इसी कड़ी में यह रेल डिवीजन इस आपदा से लड़ने के लिए भी तैयार है. तमाम ट्रेनों और बोगियों को विशेष रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है तो शौचालय के हैंडल, ज्यादा इस्तेमाल होने वाले वस्तुओं को वाइपिंग सैनिटाइज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःरांचीः कोरोना को लेकर विवि प्रशासन का उदासीन रवैया, बगैर सतर्कता के परीक्षाओं का हो रहा है संचालन

लंबी दूरी से आ रही ट्रेनों के अलावा रांची रेल मंडल अंतर्गत छोटे स्टेशनों की ओर जाने वाली लोकल-मेल ट्रेन के अलावा एक्सप्रेस ट्रेन में भी विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है.

रांची रेल मंडल द्वारा युद्ध स्तर पर कर्मचारी सफाई काम में जुटे हैं. अधिकारियों की निगरानी में तमाम ट्रेनों को सैनिटाइज किया जा रहा है. एक्सप्रेस ट्रेनों से कंबल और पर्दो को हटा दिया गया है. शौचालय के हैंडल सहित बागियों में फॉगिंग भी किया जा रहा है. कुल मिलाकर कहें तो रांची रेल मंडल यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर विशेष सतर्कता बरत रहा है.

Last Updated : Mar 17, 2020, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details