रांचीःविश्व एड्स दिवस 2021(World AIDS Day 2021) से एक दिन पहले झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति, राष्ट्रीय सेवा योजना और रांची विश्वविद्यालय की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई. रैली के माध्यम से लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया.
यह भी पढ़ेंःएड्स पीड़ितों को पेंशन योजना, आवास योजना और राशन कार्ड का मिलेगा लाभ
जागरूकता रैली रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार से निकली और मोरहाबादी मैदान तक गई. इस रैली में विश्वविद्यालय के लगभग 200 छात्र-छात्राएं हिस्सा लिया.
समाज को मिलकर काम करने की जरूरत
रैली में मुख्य अतिथि एड्स कंट्रोल सोसाइटी के चेयरमैन भुवनेश कुमार ने कहा कि इस रैली के माध्यम से युवाओं को जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि एड्स बीमारी की रोकथाम को लेकर युवाओं के साथ उनके अभिभावकों को मिलजुल कर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 35 सौ युवा हैं, जो इंजेक्टबल ड्रग्स ले रहे हैं. इन युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने की जरूरत है.
एड्स घातक बीमारी
रांची विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार ने कहा कि एड्स एक घातक बीमारी है और संक्रामक है. उन्होंने कहा कि इस बीमारी के बारे में जानकारी जन-जन तक पहुंचाना है. इस बीमारी की रोकथाम को लेकर समाज और सरकार को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से सुरक्षित यौन संबंध के साथ-साथ ड्रग्स से कैसे बीमारी फैलता है. इसकी जानकारी दी गई.