रांचीः त्योहारों के दौरान आमजनों के बीच कोविड-19 संबंधी जनजागरुकता फैलाने के उद्देश्य से रांची के विभिन्न चौक चौराहों पर शुक्रवार को जनजागरुकता अभियान चलाया गया. जनजागरुकता अभियान के दौरान रांची जिला प्रशासन और झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त पहल पर फ्लैक्स, बैनर लगाए गए.
कोरोना की रोकथाम के लिए फ्लैक्स, बैनर के माध्यम से तीन महत्वपूर्ण संदेश दिए गए. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने और समय-समय पर हाथ धोने की अपील की गई है.
यह भी पढ़ेंःकोयलांचल में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी, शुक्रवार को 46 और स्वस्थ हुए
आमजनों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन तत्परआमजनों को जागरुक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के बारे में उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि रांची जिला प्रशासन द्वारा आमजनों को जागरुक करने के उद्देश्य से विभिन्न अभियान चलाया जा रहा है.
त्योहारों के मद्देनजर जिला प्रशासन और भी चौकसी बरते हुए है. जिला प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है. इसीलिए किसी प्रकार की लापरवाही न करें.