रांची:कोविड-19 की रोकथाम के मद्देनजर आमजनों के बीच जनजागरुकता फैलाने के उद्देश्य से राजधानी के मेन रोड और कचहरी रोड स्थित संस्थान, शो रूम और रेस्टोरेंट, जहां कोविड-19 संबंधी सुरक्षा मानकों का अनुपालन किया जा रहा है, को प्रशस्ति पत्र वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया.
उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर मेन रोड और कचहरी के इलाके में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को लेकर जागरुकता सह जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का अनुपालन करने वाले प्रतिष्ठानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
कई दुकानदारों के यहां कोविड-19 से जुड़ी जागरूकता प्रचार वाले पोस्टर चिपकाए गए थे, तो कई दुकानों में ग्राहकों के लिए सेनेटाइजर रखा हुआ था. कुछ ने तो स्पष्ट रूप से लिख रखा था कि 'नो मास्क नो एंट्री'. इतना ही नहीं दुकानदार और उनके सभी कर्मी सभी मास्क पहनकर रहते थे.