रांचीः ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इन दिनों जागरुकता अभियान के साथ-साथ वैक्सीनेशन पर काफी जोर दिया जा रहा है. ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने में सरकारी पहल के साथ-साथ कई गैरसरकारी संगठनों ने भी काम शुरू कर दिया है. इसी क्रम में मानव कल्याण समिति की ओर से ग्रामीण इलाकों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही संक्रमित परिवार के बीच डॉक्टरों की टीम की ओर से दवा भी मुहैया कराई जा रही है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना मरीजों को ठीक करना चुनौती, डॉक्टरों ने कहा- हमने साकार किया
रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे इस अभियान के तहत बेड़ो और जगन्नाथपुर के ग्रामीणों के बीच मानव कल्याण समिति की ओर से दवा वितरित की गई. डॉ केपी डे के नेतृत्व में पहुंचे संस्थान के सदस्यों ने बीमार लोगों को पैरासिटामोल, विटामिन-सी आदि की टैबलेट दी. इसके साथ ही लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई.
पैरागोन फाइनेंस के निदेशक आलोक गुप्ता की माता गायत्री देवी की स्मृति में संस्थान की ओर से लोगों के बीच दवा वितरण किया गया. स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में डॉ तारकनाथ पॉल, बंदुली पॉल आदि शामिल थे. इस मौके पर संस्थान ने अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग टीम की ओर से जागरुकता अभियान के अलावा मेडिकल कैंप लगाने का दावा किया गया.