झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाया, लोगों को बांटीं दवाएं - पैरागोन फाइनेंस

रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में मानव कल्याण समिति की ओर से कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. इस मौके पर लोगों को दवाईयों का वितरण किया गया. इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य की जांच की गई.

organization started awareness campaign regarding corona in rural area in ranchi
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से बचाव के लिए NGO के प्रयास शुरू

By

Published : May 24, 2021, 4:28 PM IST

रांचीः ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इन दिनों जागरुकता अभियान के साथ-साथ वैक्सीनेशन पर काफी जोर दिया जा रहा है. ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने में सरकारी पहल के साथ-साथ कई गैरसरकारी संगठनों ने भी काम शुरू कर दिया है. इसी क्रम में मानव कल्याण समिति की ओर से ग्रामीण इलाकों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही संक्रमित परिवार के बीच डॉक्टरों की टीम की ओर से दवा भी मुहैया कराई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना मरीजों को ठीक करना चुनौती, डॉक्टरों ने कहा- हमने साकार किया

रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे इस अभियान के तहत बेड़ो और जगन्नाथपुर के ग्रामीणों के बीच मानव कल्याण समिति की ओर से दवा वितरित की गई. डॉ केपी डे के नेतृत्व में पहुंचे संस्थान के सदस्यों ने बीमार लोगों को पैरासिटामोल, विटामिन-सी आदि की टैबलेट दी. इसके साथ ही लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई.

पैरागोन फाइनेंस के निदेशक आलोक गुप्ता की माता गायत्री देवी की स्मृति में संस्थान की ओर से लोगों के बीच दवा वितरण किया गया. स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में डॉ तारकनाथ पॉल, बंदुली पॉल आदि शामिल थे. इस मौके पर संस्थान ने अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग टीम की ओर से जागरुकता अभियान के अलावा मेडिकल कैंप लगाने का दावा किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details