झारखंड

jharkhand

रांचीः ऑटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर से लैस हुआ बुंडू नगर पंचायत कार्यालय, स्टार कंपनी ने किया गिफ्ट

By

Published : Sep 4, 2020, 4:06 PM IST

कोरोना संक्रमण को फैलाने से रोकने के लिए रांची के बुंडू नगर पंचायत कार्यालय के द्वार पर ऑटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन लगाई गई है. इस मशीन के माध्यम से लोग हाथों को सेनेटाइज करके ही कार्यालय में प्रवेश कर पाएंगे.

automatic hand sanitizer machine
बुंडू नगर पंचायत कार्यालय पर ऑटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर

रांचीःराजधानी के बुंडू नगर पंचायत कार्यालय के मुख्य द्वार पर आने वाले लोगों के लिए पूर्व में मैन्युअल हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई थी, जिससे लोग हथेलियों को सेनेटाइज करते थे, लेकिन अब इस व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. अब बुंडू नगर पंचायत को स्टार कंपनी के द्वारा ऑटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन गिफ्ट किया गया है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र 18 सितंबर से, 3 दिन का होगा कार्य दिवस, गवर्नर ने दी सहमति

ऑटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन की व्यवस्था
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के कारण अब बुंडू नगर पंचायत कार्यालय में एहतियात बरती जा रही है. ऑटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन अब नगर पंचायत कार्यालय के मुख्य द्वार पर रखी जाएगी. कोई भी व्यक्ति बगैर हैंड सेनेटाइज किए अब अंदर कार्यालय में प्रवेश नहीं कर पाएगा. ऑटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन के माध्यम से हाथों को सेनेटाइज करके ही अब प्रवेश द्वार में दाखिल हो पाएंगे. इस मशीन से अब बुंडू नगर पंचायत में आने-वाले नगर पंचायत कर्मी और आम जनों को इसका फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details