झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सराहनीय पहल: चालकों ने शुरू की फ्री एम्बुलेंस सेवा, घायलों की जान बचाना उद्देश्य, सरकार से टैक्स फ्री करने की गुहार

free ambulance service in Ranchi. रांची में फ्री एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की गई है. इसे चालक कल्याण संघ ने शुरू किया है. घायलों को सही समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सके इसी उद्देश्य से इस सेवा की शुरुआत की गई है.

Auto drivers started free ambulance service in Ranchi
Auto drivers started free ambulance service in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 11, 2023, 9:31 AM IST

Updated : Dec 11, 2023, 2:24 PM IST

रांची में फ्री एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत

रांची: कहते हैं यदि कोई शख्स किसी घटना को करीब से देखता है या उसपर बीतती है तो वह निश्चित रूप से उस घटना से पीड़ित हुए लोगों की दर्द को समझ सकता है. ऐसे ही दर्द को समझते हुए रांची जिले के कुछ वाहन चालकों के द्वारा एक पहल की गई है. जिसके तहत सड़क हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए फ्री एम्बुलेंस सेवा मुहैया कराई जा रही है.

दरअसल रांची के कुछ वाहन चालकों ने सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को त्वरित अस्पताल पहुंचाने के लिए अपनी एक संस्था की तरफ से दो ऑटो एंबुलेस की शुरुआत की है, जो राजधानी के विभिन्न इलाकों में जा जाकर लोगों को अस्पताल पहुंचाने का काम करती है. इसकी शुरुआत चालक कल्याण संघ के सभी चालक सदस्यों के द्वारा की गई है. चालक कल्याण संघ के वरिष्ठ सदस्य बजरंगी सिंह बताते हैं कि वाहन चालक होने के नाते उन्होंने सड़क हादसे में कई घायल लोगों को देखा है. समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने की वजह से कई बार घायलों की मौत भी हो जाती है. उन्होंने बताया कि वह खुद भी सड़क हादसे में घायल हुए हैं और उनका एक पैर काम नहीं करता. सड़क हादसे में यदि सही समय पर इलाज ना हो तो लोगों को जिंदगी भर के लिए अपंगता हो जाती है.

चालक कल्याण संघ के वरिष्ठ सदस्य बजरंगी राणा सिंह बताते हैं कि सड़क हादसे की घटना को हम चालकों ने करीब से देखा है. इसीलिए हम लोगों को पता है कि घायलों को कब तक अस्पताल पहुंचाना होता है और सड़क हादसे में घायल हुए को किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसी सोच के साथ सभी वाहन चालकों के द्वारा इस सेवा की शुरुआत की गई है ताकि ऑटो एंबुलेंस सेवा के माध्यम से लोगों को मुफ्त में सही समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सके.

इसकी शुरुआत करने वाले चालकों ने कहा कि कई बार लोग घायलों को इसलिए भी अस्पताल नहीं पहुंचाते क्योंकि उन्हें अपने वाहनों के गंदा होने की चिंता सताती है या फिर कानूनी प्रक्रिया में फंसने का डर होता है. वहीं एंबुलेस ऑटो चलाकर लोगों को सेवा पहुंचा रहे चालक मोहम्मद नसीम ने कहा कि इस पहल से लोगों को सीधा लाभ पहुंच रहा है. मोहम्मद नसीम ने बताया कि इस पहल के माध्यम से हम समाज को यह संदेश देना चाहते हैं कि जब हम चालक समुदाय एक अच्छी सोच के साथ यह बेहतर कार्य कर सकते हैं तो फिर समाज के जो समृद्ध लोग हैं वो क्यों नहीं.

वहीं चालकों ने राज्य सरकार से यह आग्रह किया है कि उनके इस बेहतर पहल को सरकार भी समर्थन करे और उनके ऑटो के परिवहन टैक्स में छूट दी जाए. गौरतलब है कि वाहन चालकों की यह पहल कहीं ना कहीं घायलों को राहत पहुंचाएगी, लेकिन जरूरत है कि चालकों के इस पहल को सरकारी मदद मिले ताकि अन्य संगठनों के द्वारा भी इस तरह के सामाजिक कार्य को बढ़ावा मिल सके.

ये भी पढ़ेंः

अगरबत्ती, पापड़, अचार बनाने की ट्रेंनिंग देकर महिलाओं को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर, बाजार भी कराया जाएगा उपलब्ध

मछली से मालामाल हो रहे झारखंड के नौजवान, रोजगार के बढ़े अवसर, मत्स्य बीज ने बढ़ाई आमदनी

Koderma News: श्रमदान से सेरसिंघा गांव हो रहा आत्मनिर्भर, जल संरक्षण और खेती में लोग बन रहे स्वावलंबी

Last Updated : Dec 11, 2023, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details