झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ऑटो चालक महासंघ ने मौजूदा ऑटो भाड़ा लिस्ट को बताया फर्जी, कहा- लॉकडाउन के बाद तय होगा ऑटो भाड़ा - रांची में लॉकडाउन के बाद होगा ऑटो का भाड़ा तय

रांची में ऑटो चालक महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी ने मौजूदा ऑटो भाड़ा लिस्ट को फर्जी बताया है और उन्होंने बताया है कि ऑटो चालक यूनियन के नाम से जो भाड़ा लिस्ट जारी किया गया है. उस भाड़ा लिस्ट का ऑटो चालक महासंघ खंडन करता है.

auto driver
ऑटो चालक

By

Published : Jun 3, 2020, 4:38 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ ने राजधानी में वर्तमान ऑटो भाड़ा लिस्ट को फर्जी बताया है. इस बारे में ऑटो चालक महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी, प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार सिंह, रांची महानगर ई-रिक्शा चालक यूनियन के संरक्षक नंदन सिंह और अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव ने संयुक्त बयान जारी कर बताया है कि रांची जिला ऑटो चालक यूनियन के नाम से जो भाड़ा लिस्ट जारी किया गया है वह फर्जी है. वह भाड़ा लिस्ट को महासंघ खंडन करता है.

देखें पूरी खबर

यात्रियों के हित में नहीं है भाड़ा

उन्होंने कहा कि यह भाड़ा न तो यात्री और न ही चालक के हित में है. सिर्फ और सिर्फ वह अपने 25 से 30 ऑटो मालिक है. वह चाह रहे हैं कि 2 महीने में लॉकडाउन के कारण जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई हो. जिसके कारण वे यह काम कर रहे हैं और फर्जी यूनियन वाले लोग यातायात एसपी को बदनाम करने कर रहे हैं.

फर्जी लोगों के ऊपर की जायेगी कानूनी कार्रवाई

उन्होंने बताया कि भाड़ा तय करने से यातायात विभाग का कोई मतलब नहीं होता है. तो फिर यातायात विभाग किस अधिकार से स्वीकृति देगा. उन्होंने कहा कि इस विषय पर महासंघ के पदाधिकारी यातायात एसपी से मुलाकात कर फर्जी लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करेगा.

ये भी देखें- देवघर: जमीन कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या, हमलावरों ने घर में घुसकर मारी गोली

30 जून तक बढ़ाई गई प्रमाण पत्रों की वैधता

उन्होंने कहा कि महासंघ के पदाधिकारियों को ज्वाइंट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने आटो महासंघ को यह आश्वासन दिया कि रांची के ट्रैफिक एसपी को मोटर वाहन अधिनियम के तहत विभिन्न दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की वैधता 30 जून तक बढ़ाई गई है. इसकी एक कॉपी रांची के ट्रैफिक एसपी को भी दे दी जाएगी. जिससे ऑटो चालकों को ऑटो का परिचालन करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

महासंघ तय करे आटो का रेट

सभी ऑटो चालकों ने महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी ने आग्रह किया है कि लॉकडाउन पूरी तरह से समाप्त होने के बाद यात्री भाड़ा लिस्ट सभी ऑटो में भाड़ा लिस्ट चिपका दिया जाएगा और सभी ऑटो चालकों के महासंघ से तय किया जाए. अगर दो सवारी बैठकर आते हैं तो दुगना भाड़ा लेकर और अगर चार सवारी बैठ आते हैं. तो डेढ़ गुना भाड़ा ले, यही महासंघ की तरफ से फिलहाल अभी तय किया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details