झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रेलर के जोरदार धक्के से ऑटो ड्राइवर युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क जाम कर किया हंगामा - jharkhand news

रांची के तुपुदाना में ट्रेलर की चपेट में आने से एक ऑटो ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क जाम कर हंगामा किया. हालांकि पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा कर शांत किया.

road accident in ranchi
road accident in ranchi

By

Published : Jun 11, 2023, 9:39 AM IST

Updated : Jun 11, 2023, 3:11 PM IST

रांची: राजधानी के तुपुदाना में एक सड़क हादसे में जमील चांद नाम के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा रांची खूंटी हाइवे के 10 माइल के पास हुआ है. हादसे में युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. लोगों ने मुआवजे को लेकर सड़क पर जोरदार हंगामा किया. हालांकि पुलिस के समझाने के बाद लोगों ने जाम हटा लिया.

यह भी पढ़ें:Dhanbad Road Accident: धनबाद में तेज रफ्तार फॉर्चूनर ने तीन लोगों को कुचला, दो की मौत, शहर के बड़े घराने का बताया जा रहा वाहन

क्या है मामला: तुपुदाना के सिलादोन गांव का रहने वाला चांद ऑटो ड्राइवर था, हर दिन की तरह रविवार की सुबह भी वह अपनी ऑटो लेकर घर से निकला था. इसी दौरान तुपुदाना के 10 माइल चौक के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रेलर ने चांद के ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सड़क की दूसरी तरफ जा गिरी, वहीं ऑटो ड्राइवर ट्रेलर के चक्के में जा फंसा. ट्रेलर के चक्के में फंसने की वजह से चांद की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे को देख स्थानीय लोगों ने ट्रेलर चालक को दौड़ाना शुरू कर दिया, जिसके बाद वह ट्रेलर को बीच सड़क पर ही छोड़ फरार हो गया.

ग्रामीणों का हंगामा, पुलिस से झड़प: हादसे में ऑटो ड्राइवर की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने रांची खूंटी मार्ग को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. मौके पर पुलिस की टीम जब ग्रामीणों को समझाने पहुंची तो ग्रामीण पुलिस से भी उलझ गए. इस दौरान पुलिस से भी ग्रामीणों की झड़प हो गई. स्थानीय लोग मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर कई घंटे तक अड़े रहे. हालांकि तुपुदाना थाना प्रभारी मीरा सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर शांत किया.

Last Updated : Jun 11, 2023, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details