झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Australian Counselor Dancing: झारखंडी गानों पर खूब थिरकीं ऑस्ट्रेलियाई मैडम! कलाकारों संग मिलाई ताल से ताल - Ranchi News

रांची के मोरहाबादी मैदान में ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल के जोनल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. ऑस्ट्रेलियन काउंसलर रोबिन इन्स्बर्ग ने इस टूर्नामेंट में विशेष अथिति के तौर पर शिरकत की. झारखंड में पारंपरिक रीति-रिवाज से हुए स्वागत से वह काफी अभिभूत हुईं और स्थानीय कलाकरों के साथ कदम से कदम मिलाकर नृत्य भी किया.

Australian Counselor Robin Insberg in Ranchi
स्थानीय कलाकारों के साथ नृत्य करतीं ऑस्ट्रेलियन काउंसलर रोबिन इन्स्बर्ग

By

Published : Jan 29, 2023, 6:14 PM IST

देखें वीडियो

रांची: झारखंड में खेल के प्रति युवाओं का शुरू से ही लगाव रहा है. तीरंदाजी, हॉकी, फुटबॉल, खो-खो जैसे खेलों में झारखंड की खिलाड़ियों ने तो नाम रोशन किया ही है. अब ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल में भी झारखंड के खिलाड़ी अपना नाम रोशन कर रहे हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल झारखंड के लिए नया खेल है. इसके बावजूद झारखंड के खिलाड़ी इसमें बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:बोकारो के चार विद्यार्थियों का खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हुआ चयन, मध्य प्रदेश में झारखंड के बच्चे करेंगे खेल प्रतिभा का प्रदर्शन

झारखंड के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया फुटबॉल लीग के पदाधिकारियों ने भी इसमें रूचि दिखाई. इसी को लेकर ऑस्ट्रेलियन काउंसलर रोबिन इन्स्बर्ग झारखंड के मोरहाबादी मैदान में आयोजित जोनल टूर्नामेंट में शिरकत करने पहुंची. रोबिन इन्स्बर्ग जैसे ही मैदान के पास पहुंचीं, मुख्य गेट पर स्थानीय कलाकार और खिलाड़ियों ने ढोल नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया.

ऑस्ट्रेलियन काउंसलर ने भी स्थानीय कलाकारों के साथ किया नृत्य:स्थानीय खिलाड़ियों एवं कलाकारों के द्वारा पारंपरिक तरीके से किए गए स्वागत को देख ऑस्ट्रेलियन काउंसलर रोबिन इन्स्बर्ग काफी अभिभूत हुईं. जिसके बाद वह स्थानीय कलाकारों के साथ कदम से कदम मिलाकर थिरकने लगीं. ऑस्ट्रेलिया के पदाधिकारी को थिरकते देख स्थानीय कलाकारों ने भी उनका खूब स्वागत किया और उनके साथ कदम से कदम मिलाकर झारखंडी संस्कृति एवं परंपरा का परिचय दिया.

झारखंड की संस्कृति के बारे में क्या कहती हैं ऑस्ट्रेलियन काउंसलर: झारखंड का पारंपरिक नृत्य करती ऑस्ट्रेलियन काउंसलर रोबिन इन्स्बर्ग काफी खुश दिख रही थीं. जब उनसे पूछा गया कि हिंदुस्तान की संस्कृति आपको कैसी लग रही है तो इस पर उन्होंने काफी दम-खम के साथ कहा कि ये सिर्फ हिंदुस्तान की नहीं, अब यह ऑस्ट्रेलिया और हिंदुस्तान की साझा संस्कृति है.

ऑस्ट्रेलिया का लोकप्रिय खेल है ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल: बता दें कि ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाला काफी लोकप्रिय खेल है. ऑस्ट्रेलिया में यह खेल पिछले 100 वर्षों से खेला जा रहा है. यह खेल फुटबॉल और रग्बी की तरह खेला जाता है. इस खेल में कुल 22 खिलाड़ी होते हैं, जिसमें 18 खिलाड़ी ग्राउंड पर होते हैं. वहीं चार खिलाड़ी इंटरचेंज के लिए मौजूद रहते हैं. इस खेल को किकिंग और हैंड बॉलिंग दोनों तरीके से खेला जाता है.

मोरहाबादी में हो रहे जोनल टूर्नामेंट में 6 राज्य लेंगे हिस्सा:ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराने वाले पदाधिकारियों ने कहा कि मोरहाबादी में होने वाले जोनल टूर्नामेंट में 6 राज्य हिस्सा लेंगे. इसके बाद फरवरी माह में हैदराबाद में दक्षिणी पश्चिमी जोनल के बीच एक टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. दोनों टीमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चयनित कर भारतीय टीम बनाया जाएगा. उसके बाद चयनित भारतीय टीम 2023-24 में होने वाले ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल इंटरनेशनल लीग में शामिल होगी. इंटरनेशनल लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बारीकी से जांचा जाएगा और फिर उन खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल लीग के मैचों में भी शामिल किया जाएगा. यह खेल ऑस्ट्रेलिया में तीसरा सबसे लोकप्रिय खेल है. सर्दियों के महीनों में यह सबसे अधिक खेलने वाला खेल जाना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details