झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में नागपुरी फिल्म सिक्का के लिए ऑडिशन, स्थानीय कलाकारों को दिया जा रहा मौका

रांची प्रेस क्लब में नागपुरी फिल्म सिक्का के लिए फाइनल ऑडिशन लिया गया, जिसमें लगभग 300 कलाकारों ने हिस्सा लिया. फिल्म सिक्का नागपुरी कलाकारों के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म है, क्योंकि पहली बार नागपुरी फिल्म एक कॉमेडी फिल्म की तरह बनाई जा रही है.

audition-for-nagpuri-movie-sikka-in-ranchi
नागपुरी फिल्म सिक्का के लिए ऑडिशन

By

Published : Feb 15, 2021, 9:01 PM IST

रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से प्रभावित हुए फिल्म इंडस्ट्री का कामकाज अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है. इसी कड़ी में रांची प्रेस क्लब में नागपुरी फिल्म सिक्का के लिए फाइनल ऑडिशन लिया गया, जिसमें लगभग 300 कलाकारों ने हिस्सा लिया. फिल्म के लिए 150 कलाकारों का चयन भी किया गया है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें: देश में ऐसा अनूठा मंदिर जिसकी सीढ़ियां एक राज्य में तो दूसरे राज्य में गर्भगृह, जानें इस मंदिर की और खूबियां


फिल्म सिक्का नागपुरी कलाकारों के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म है, क्योंकि पहली बार नागपुरी फिल्म एक कॉमेडी फिल्म की तरह बनाई जा रही है. इस फिल्म में कलाकारों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका दिया जा रहा है. स्थानीय कलाकार इस फिल्म में काम कर अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं. फिल्म के निर्माता विनीत नाग ने बताया कि इस फिल्म में सभी कलाकार लोकल हैं और यहीं के लोकल कलाकारों के जरिए इस फिल्म को पूरा किया जाएगा.


रांची में होगी फिल्म की शूटिंग
नागपुरी फिल्म सिक्का NVR Production के बैनर तले बन रही है, जो कि पूरी तरह से कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म के मुख्य कलाकार विवेक नायक, नितेश कच्छप, रंजू मिंज, राजू तिर्की हैं. फिल्म के निर्देशक डेविड सेम हैं. कोरियोग्राफर एंड टेक्निकल डायरेक्टर सुरेश सामंतो, चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर आकाश सिंह मुंडा हैं. इस फिल्म के निर्माता निरल रूंडा, विनीत नाग हैं. फिल्म के हेड ऑफ प्रोडक्शन विजय प्रभाकर और सोनू वर्मा हैं. इस फिल्म की शूटिंग एक मार्च से शुरू हो रही है, जो कि रांची के विभिन्न लोकेशन में किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details