रांची:राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में सुविधाओं की कलई एक बार फिर खुली. शनिवार को लगभग 2 घंटे तक मूसलाधार बारिश क्या हुई सारी अव्यवस्थाएं बेपर्दा हो गईं. रिम्स की जल निकासी व्यवस्था फिर धड़ाम हो गई. सीवर का पानी वार्डों में मरीजों के बिस्तर के नीचे बहता रहा. खिड़कियों और बालकनी से मरीजों पर बारिश की फुहारें पड़ती रहीं. जिससे मरीजों को बचाने के लिए कभी तीमारदार स्टाफ की मिन्नत करते नजर आए तो कभी मरीज को एक जगह से दूसरे जगह करने में भागदौड़ करते रहे.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Health System: दो घंटे की बारिश ने खोली रिम्स की खोल, Black Fungus वार्ड में घुसा पानी, ICU की बत्ती गुल
इमरजेंसी में भी बहता रहा नाले का पानी
मरीजों के परिजनों ने बताया कि बारिश तेज होने से बारिश की फुहार मरीजों पर आ रही थी. इससे मरीज का बेड भीगने लगा. उसकी हालत नाजुक थी, वह भीगता तो दिक्कत बढ़ने का खतरा था. इससे हम लोग अपने मरीज को बचाने के लिए कोने में ले गए. तेज बारिश के कारण उनके कई सामान भी वार्ड में बर्बाद हो गए. जुगल किशोर बताते ने बताया कि वार्डों में ही नहीं बल्कि इमरजेंसी की फर्श पर भी नाले का पानी बह रहा था, जिस वजह से काफी दिक्कतें हुईं. उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.