झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी में बेखौफ हुए अपराधी, दिनदहाड़े ज्वैलरी दुकान में घुसे लुटेरे - रांची में जेवर व्यवसायी घायल

रांची के मोरहाबादी स्थित अंतु चौक के पास रविवार शाम 6 बजे लूटपाट के प्रयास में 2 अपराधियों ने आभूषण दुकान मालिक भैरव प्रसाद पर चाकू और हथौड़ा से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल व्यवसायी का इलाज रिम्स में चल रहा है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Attempted robbery from a jewelry businessman in Ranchi
कॉनसेप्ट इमेज

By

Published : Dec 2, 2019, 10:53 AM IST

रांची: बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतु चौके के पास रविवार शाम करीब 6 बजे 2 अपराधियों ने आभूषण दुकान में लूटपाट करने की कोशिश की. इस दौरान लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने दुकान मालिक भैरव प्रसाद को चाकू और हथौड़े से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

देखें पूरी खबर

रांची में इन दिनों आपराधिक वारदातों में अचानक से वृद्धि देखने को मिल रही है. रविवार को रांची मोरहाबादी के टैगोर हिल रोड स्थित ज्वेलर्स दुकान में घूस कर अपराधियों ने जेवरात से भरा झोला लूट लिया, लेकिन उसको लेकर भागने में सफल नहीं हो सके. दुकान के संचालक भैरव प्रसाद ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने हथौड़े और धारदार हथियार से उनके सिर पर वार कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल जेवर व्यापारी को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

क्या है घटना

वारदात की जानकारी मिलते ही सिटी डीएसपी रिम्स पहुंचे और घटना की जानकारी ली. सीटी डीएसपी दीपक पांडेय ने बताया कि भैरव प्रसाद रविवार शाम में अपनी दुकान पर थे. दुकान में कोई ग्राहक नहीं था, शाम होने के बाद भैरव अपनी दुकान समेटने की तैयारी कर रहे थे. वह जेवरों को एक झोले में बंद कर रहे थे, तभी 2 अपराधी दुकान में आएं और दुकान का शटर गिरा दिया. दोनों ने जेवरात से भरा बोरा उठा लिया. जब भैरव ने शोर मचाया तो एक अपराधी ने दुकान में रखा हथौड़े से उनके सिर पर वार कर दिया. इसके बाद दोनों अपराधियों ने धारदार हथियार से वार कर उनको गंभीर कर दिया, जिसके बाद भैरव बेहोश हो गए.

सब्जी वालों ने अपराधियों को पकड़ने का किया प्रयास

आभूषण ज्वेलर्स में दोनों अपराधी दुकान संचालक पर हमला करने के बाद जेवरात से भरा बैग लेकर भाग रहे थे. तभी एक सब्जी विक्रेता की नजर भाग रहे दोनों अपराधियों पर पड़ गई. जिसके बाद और सब्जी वालों ने दोनों अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया. एक अपराधी को उसने दबोच भी लिया लेकिन, हाथापाई में अपराधी ने जेवरात से भरा थैला सब्जी वाले पर फेंक फरार हो गया. दोनों अपराधी पैदल ही बोड़ेया की ओर भाग निकले.

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : OBC समुदाय को लुभाने की जुगत में राजनीतिक दल, जानें क्या है वजह

बेटे की हो चुकी है हत्या

जेवर दुकान के मालिक भैरव के बड़े बेटे की हत्या दुकान के पास ही 5 साल पहले हुई थी. उस समय परिवार वालों ने यह आरोप लगाया था कि एक जमीन कारोबारी ने ही उनके बेटे की हत्या करवाई थी. अब इस हमले के पीछे भी परिवार उसी जमीन कारोबारी का नाम ले रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और जमीन कारोबारी के साथ मिले तथ्यों के आधार पर पुछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details