रांची: राजधानी में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. अक्सर कहीं न कहीं चोरी की घटनाएं सुनने को मिलती है. इसी कड़ी में नामकुम थाना इलाके के लोवाडीह स्थित केनरा बैंक से चोरी की घटना सामने आई है, जहां चोरों ने गैस कटर की मदद से शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
केनरा बैंक में शटर काटकर चोरी का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस
रांची में लगातार चोरी की घटना सुनने को मिलती है. कभी किसी के घर में तो कभी किसी के दुकान में चोरी हो जाती है. इसके बावजूद प्रशासन मौन है. इसी कड़ी में रांची के केनरा बैंक में भी रविवार को चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें-एशिया की सबसे बड़ी कोल नगरी में सड़कें बदहाल, चतरा-टंडवा मार्ग की हालत खस्ता
बैंक प्रबंधक ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी है. पुलिस मौके पर पहुंचकर एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच में जुट गई है, साथ ही डीएसपी लेबल के अधिकारी केनरा बैंक पहुंचकर मामले की जानकारी ले रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. रांची में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. इसके बावजूद प्रशासन इसे रोकने में असफल रही है. जिस केनरा बैंक में चोरी का प्रयास किया गया, वह घनी आबादी वाला इलाका है. इससे स्पष्ट हो रहा है कि पुलिस अपने काम को कितनी ईमानदारी से काम कर रही है.