रांचीःराजधानी के अगोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस की सजगता की वजह से एक वारदात होने से टल गई. यहां एक दवाई दुकान से दवा लेने पहुंचे युवक को जब बिना डॉक्टर के पर्चे के दवाई देने से इंकार किया गया तो उसने अवैध हथियार निकालकर दुकानदार को गोली मारने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पुलिस ने पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया.
रांचीः बिना पर्चा के दवा न देने पर दुकानदार को गोली मारने का प्रयास, गिरफ्तार - रिवाल्वर और तलवार
रांची में बिना डॉक्टर की पर्ची के दवा देने से इंकार करने पर एक युवक दुकानदार के पास रिवाल्वर और तलवार लेकर पहुंच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें-नक्सल इलाके के बच्चों का भविष्य गढ़ रहे 'पुलिस अंकल', 'टीचर बैंक' तैयार कर हौसलों को दे रहे नई उड़ान
क्या है पूरा मामला
अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर एक स्थित साईं मेडिकल में बिना डॉक्टर के पर्ची के दवा देने से इंकार पर एक युवक रिवाल्वर और तलवार लेकर पहुंच गया. वह गोली मारने की धमकी देने लगा. इस दौरान दुकान के संचालक ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची अरगोड़ा थाने की पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से रिवाल्वर और तलवार बरामद किया गया है. पकड़ा गया आरोपी आशुतोष मिश्रा है, जो अशोक नगर का रहने वाला है.