रांची: रांची के सदर थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शेख इमरोज को गिरफ्तार कर लिया है.
रांची में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, शेख गिरफ्तार - किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश
रांची के सदर थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है. इसमें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में लॉकडाउन 16 जून तक बढ़ा, जानिए क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे बंद
क्या है पूरा मामला
सदर थाना क्षेत्र के एक इलाके की एक 17 वर्ष की नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. मामले में गिरफ्तार युवक का नाम शेख इमरोज है, वह बरियातू का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि जिस मकान में पीड़िता किराये पर रहती थी, शेख भी वहीं रहकर गाड़ी चलाता था. जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की मंगलवार को घर पर अकेली थी. इसका फायदा उठाकर शेख उसके घर पर घुसा और दुष्कर्म का प्रयास किया. हालांकि जबरदस्त विरोध करने और शोर मचाने पर आरोपित फरार हो गया.
पहले से ही थी नीयत खराब
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शेख की पहले से नीयत खराब थी. वह हमेशा गलत तरीके से घूरता था. मंगलवार को उनके परिजन किसी काम से बाहर गए थे. घर पर वह और उसका भाई अकेले थे. भाई मानसिक रूप से कमजोर है, दिन में वह बाथरूम में चला गया था. उसे अकेला देखकर आरोपित ने उसके कमरे में घुस गया. जबरन उसे पकड़कर अश्लील हरकत करने लगा. विरोध करने पर वह मारपीट भी कर रहा था. इसी क्रम में आरोपित दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. इसी बीच वह शोर मचाने लगी. उसकी आवाज सुनकर अन्य किरायेदार व आसपास के लोग दौड़कर उसके कमरे में आ गए. आरोपित को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया, उसकी जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद आरोपी को सदर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया.