रांची: शहर के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में सोने के चेन को लेकर हुए विवाद में मिंटू नाम के युवक को चाकू मार दिया गया. आनन-फानन में घायल मिंटू को रिम्स ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
क्या है पूरा मामला
घटना की जानकारी मिलने के दो घंटे के भीतर लोअर बाजार पुलिस ने मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी भोपट उर्फ पटपटवा रांची के इस्लाम नगर का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार आरोपी भोपट और मिंटू में पुरानी दोस्ती है. दोनो साथ में ही नशा भी करते हैं. मंगलवार की शाम नशा करने के बाद दोनो पत्थलकुदवा चौक के पास खड़े थे. इसी क्रम में भोपट की नजर मिंटू के गले के चेन पर गई. उसने मिंटू से चेन पहनने के लिए मांगा, लेकिन उसने देने से इंकार कर दिया. इस बात को लेकर दोनो के बीच मारपीट शुरू हो गई. इसी क्रम में आरोपी ने चाकू निकालकर मिंटू के पेट में घोंप दिया. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद लोअर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.
रांची में सोने की चेन पहनने के विवाद में चाकूबाजी, एक युवक घायल
रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में चेन को लेकर विवाद में एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढे़ं:-PLFI का कुख्यात सब जोनल कमांडर 'सुल्तान' गिरफ्तार, तीन साथी भी पकड़े गए
बाइक चोर गिरफ्तार
गोंदा थाने की पुलिस ने बाइक चोरी कर भाग रहे दो चोरों को डैम साइड से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में किशन कुमार और राधे मोहन हरि शामिल है. दोनो आरोपी कांके गांधीनगर के रहने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार कांके के भीट्ठा बस्ती के रहने वाले कुतुबुद्दीन अंसारी नामक व्यक्ति अपनी बाइक मंगलवार को घर के बाहर खड़ा कर घर के भीतर गए. पहले से मौजूद चोरों ने उनकी बाइक को मास्टर की से खोला और लेकर भागने लगे. आसपास में मौजूद लोगों ने शोर मचाया. इसके बाद आरोपी तेजी से वहां से भागने लगे. हो-हल्ला सुनकर कुतुबुद्दीन और बस्ती के लोगों ने चोरों का पीछा किया. सूचना मिलने के बाद गोंदा पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दोनो आरोपियों को कांके डैम साइड के पास चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया.