झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, दो दरोगा हुए घायल - Jharkhand news

रांची में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. मंगलवार रात मोबाइल लूटने वाले अपराधियों ने गिरफ्तार करने गए पुलिस अधिकारी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया और फरार हो गए (Attack on police in Ranchi).

Attack on police who went to catch criminals
Attack on police who went to catch criminals

By

Published : Nov 2, 2022, 8:44 AM IST

रांची:राजधानीरांची के बरियातू थाना के दो सब इंस्पेक्टर को अपराधियों ने बाइक की चाबी से मारकर घायल कर दिया (Attack on police in Ranchi). दोनों सब इंस्पेक्टर मोबाइल झपटमारी के एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गए हुए थे. मामला मंगलवार की देर रात का है.

ये भी पढ़ें:मोबाइल झपटमारी के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 6 अपराधी गिरफ्तार



क्या है पूरा मामला:जानकारी के अनुसार मंगलवार रात कोचिंग सेंटर से घर लौट रहे छह विद्यार्थियों के साथ बरियातू पहाड़ के पास तीन अपराधियों ने हथियार के दम पर मोबाइल लूट लिए. छात्र रात में ही बरियातू थाना पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी और प्राथमिकी भी दर्ज करवाई. बरियातू पुलिस आनन-फानन में मामले की तफ्तीश में जुट गई और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी. इसी बीच सूचना मिली कि बरियातू पहाड़ के पास स्थित इमली पेड़ के पास लूटपाट में शामिल अपराधी बैठे हुए हैं. दोनों आरोपियों की पहचान सद्दाम और इरशाद के रूप में हो चुकी थी.

आरोपियों को दबोचने के लिए आनन-फानन में बरियातू थाना के दो दरोगा अविनाश कुमार और हेमंत भोक्ता बरियातू पहाड़ी के पास पहुंच गए, लेकिन दरोगा जैसे ही अपराधियों के पास पहुंचे, एक अपराधी ने अपने पॉकेट में रखें बाइक की चाबी को निकाला और अविनाश और हेमंत के सिर पर वार कर दिया. वार करने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए, हालांकि थोड़ी ही देर बाद बरियातू थाने की एक और टीम मौके पर पहुंची लेकिन उससे पहले पहाड़ी का फायदा उठाकर दोनों अपराधी फरार हो गए.

अपराधियों की तलाश जारी:अपराधियों के हमले में घायल दोनों सब इंस्पेक्टर को सिर में मामूली चोट आई है , रिम्स में दोनों का इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया. वहीं, दूसरी तरफ फरार दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस की कई टीमें उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details