झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल चुनावः केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री के रथ पर हमला, TMC पर हमले का आरोप - केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा

पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर पुरूलिया में पार्टी के लिए प्रचार कर रहे केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा के रथ पर हमला हुआ है. अर्जुन मुंडा ने इसका आरोप टीएमसी पर लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से टीएमसी के गुंडों की ओर से हमला किया गया है.

attack-on-chariot-of-union-tribal-welfare-minister-arjun-munda-in-bengal
केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा के रथ पर हमला

By

Published : Mar 16, 2021, 9:08 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 9:18 PM IST

पुरुलिया, पश्चिम बंगालःपुरुलिया जिला के मानबाजार विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर गांव में बिरसा मुंडा, सिदो कान्हू रथ पर टीएमसी के गुंडों की ओर हमला किया गया. इस रथ पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मान बाजार की भाजपा प्रत्याशी शगौरी सिंह सरदार और बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी सवार थे. इस हमले में रथ को काफी नुकसान पहुंचा है. केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि वे बंगाल में लगातार पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से उनके प्रचार रथ पर हमला किया गया है. टीएमसी के गुंडों ने हमला किया. पुलिस के सामने सब घटना घटी है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में भाजपा ने ताकत झोंकी, बड़े नेता मैदान में उतारे

बीजेपी के स्टार प्रचारक केरथ पर हमला
केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आए दिन बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या होती है, उन पर हमला होता है. आज उनके रथ पर हमला हुआ है. उन्होंने कहा कि रैली करने और रथ निकालने के लिए उन्होंने प्रशासन से अनुमति ली थी, उसके बाद भी इस तरह की घटना घटी. रथ पर प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर लगी हुई थी, उस पर TMC के गुंडों ने मिट्टी लगा दी.

पुलिस अधिकारी से बातचीत करते अर्जुन मुंडा

अर्जुन मुंडा बंगाल चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं. बंगाल में पार्टी के लिए जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं. उनके माध्यम से बंगाल में बीजेपी आदिवासियों का वोट लेना चाहती है और झारखंड के जो लोग बंगाल में रह रहे हैं उनका भी वोट हासिल करना चाहती है. मुंडा ने कहा कि आज पुरूलिया जिला के मानबाजार विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर गांव में बिरसा मुंडा, सिदो कान्हू रथ पर टीएमसी के गुंडों की ओर से हमला किया गया.

क्षतिग्रस्त बस

सांसद दीपक प्रकाश ने की निंदा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने पुरुलिया के मान बाजार विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के रथ पर टीएमसी के गुंडों की ओर से हुए सुंनियोजित हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि झामुमो ऐसे ही दल का समर्थन कर रहा, जो झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकप्रिय नेता सहित अन्य झारखंड के नेताओं पर सुनियोजित हमला करवाती है. उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा जिस रथ से यात्रा कर रहे थे, वह भी राज्य के अमर शहीद सिदो कान्हो और भगवान बिरसा मुंडा के नाम का रथ है. यात्रा का नाम भी शहीद सिदो कान्हो, भगवान बिरसा मुंडा सम्मान यात्रा है. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राज्य के शहीदों के हुए अपमान और इस घातक हमले पर वक्तव्य देना चाहिए.

Last Updated : Mar 16, 2021, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details