रांचीः धनबाद-रांची इंटरसिटी ट्रेन से ढुल्लू महतो के खिलाफ शिकायत करने रांची आ रहे कतरास के बीजेपी कार्यकर्ता विनय सिंह पर जानलेवा हमला किया गया है. जानकारी के मुताबिक 5 अपराधियों ने उनपर जानलेवा हमला किया. विनय सिंह ढुल्लू के खिलाफ हाईकोर्ट में चल रहे एक मामले को लेकर अधिवक्ता से मिलने रांची आ रहे थे.
जानकारी के अनुसार विनय सिंह बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ एक मामले की शिकायत करने धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस पर सवार होकर रांची आ रहे थे. इसी दौरान बोकारो स्टेशन से गाड़ी खुलते ही उन पर 5 अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए. सभी अपराधी राधागांव स्टेशन में गाड़ी स्लो होने पर उतर गए. विनय सिंह की मानें तो कुछ लोग उनका पीछा कतरास से ही कर रहे थे. हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर रांची जीआरपीए में मामला दर्ज किया गया है. वहीं, विनय सिंह का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.