झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अमन श्रीवास्तव गैंग के खिलाफ ATS की दबिश, रांची से लेकर बेंगलुरू तक छापेमारी

हजारीबाग कोर्ट में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव के गैंग के खिलाफ एटीएस की टीम ने कारवाई शुरू कर दी है. इस कड़ी में रांची से लेकर बेंगलुरू तक श्रीवास्तव गिरोह के करीबियों के खिलाफ पुलिस ने दबिश दी है.

ats-raid-lalpur-doranda-area-ranchi-30-lakhs-cash-of-criminal-gangs-recovered
अमन श्रीवास्तव गैंग के खिलाफ ATS की दबिश

By

Published : Jan 17, 2022, 10:36 AM IST

Updated : Jan 17, 2022, 10:46 PM IST

रांचीः हजारीबाग कोर्ट में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव के गैंग के खिलाफ एटीएस की टीम ने कारवाई शुरू कर दी है. इस कड़ी में रांची से लेकर बेंगलुरू तक श्रीवास्तव गिरोह के करीबियों के खिलाफ पुलिस ने दबिश दी है. सुशील श्रीवास्तव के मारे जाने के बाद उसका बेटा अमन श्रीवास्तव गिरोह की कमान संभाल रहा है. अमन श्रीवास्तव से जुड़े प्रिंस राज और सिद्धार्थ साहू के ठिकानों पर भी एटीएस ने दबिश दी है. प्रिंस राज के घर से पुलिस को कारतूस मिले हैं, जबकि सिद्धार्थ के घर से 30 लाख रुपये बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें-गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के गैंग में फूट, नक्सलियों के साथ बढ़ी दूसरे गुट की सक्रियता

एटीएस रेड में चार गिरफ्तार:एटीएस की टीम ने अमन श्रीवास्तव गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारियां रांची चतरा और आंध्र प्रदेश से हुई है. रांची के मोराबादी इलाके से एटीएस की टीम ने 29 लाख रुपए के साथ सिद्धार्थ को गिरफ्तार किया है. रांची से ही अमन के भाई के बॉडीगार्ड कर्मकार को गिरफ्तार किया गया है. कर्मकार के पास से एक पिस्टल और कई कारतूस बरामद किए गए हैं. वहीं चतरा से अमन श्रीवास्तव गिरोह के विनोद कुमार पांडे को गिरफ्तार किया गया है. पांडेय के पास से 6 लाख बरामद किए गए हैं.

एटीएस की टीम के द्वारा सबसे बड़ी गिरफ्तारी आंध्र प्रदेश से की गई है. आंध्र प्रदेश एटीएस की टीम ने अमन श्रीवास्तव के खास गुर्गे फिरोज और साना खान को गिरफ्तार किया है. बेंगलुरु में अमन श्रीवास्तव की बहन मंजरी श्रीवास्तव सहित दूसरे सहयोगियों के तीन वाहन भी जब्त किए गए हैं. एटीएस के द्वारा दी गई सूचना के अनुसार गिरफ्तार सभी लोग अमन श्रीवास्तव गिरोह के लिए काम कर रहे थे और हवाला के जरिए उसके पैसे यहां से वहां भेज रहे थे.

अमन श्रीवास्तव के बहन के यहां भी हुई छापेमारीःमिली जानकारी के अनुसार एटीएस की टीम ने बेंगलुरू में रहने वाली अमन श्रीवास्तव की बहन के यहां भी छापेमारी की है. वहां से कोई दस्तावेज या फिर किसी अन्य तरह के चीज मिलने की सूचना अभी नहीं है. अमन श्रीवास्तव का चचेरा भाई प्रिंस राज रांची के डोरंडा इलाके में रहता है उसके घर पर भी एटीएस की टीम ने छापेमारी की थी जहां से कुछ कारतूस मिले हैं. वहीं अमन श्रीवास्तव के ही एक और रिश्तेदार सिद्धार्थ साहू के मोरहाबादी स्थित फ्लैट में भी एटीएस ने रेड की. सिद्धार्थ के घर से 30 लाख रुपये बरामद हुए हैं.

खलारी में रेड के दौरान झड़पः एटीएस की रेड के दौरान खलारी में टीम संग झड़प की भी खबर है. दरअसल, रांची के खलारी इलाके में रहने वाले और अमन श्रीवास्तव गिरोह से जुड़े असलम की तलाश में एटीएस रविवार देर रात राय खलारी पहुंची थी. आरोप है कि छापेमारी के दौरान असलम की पत्नी ने उसे भागने में मदद की और एटीएस के बारे में अफवाह फैला दी. इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी मौके पर पहुंचे और मामले को संभाला.

लालपुर में भी रेडःएटीएस की टीम ने रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मनोज साव के यहां भी छापेमारी की थी. इससे पहले राजधानी रांची के खलारी थाना क्षेत्र में रांची धुर्वा की एटीएस पहुंची और पूछताछ की. पुलिस ने डोरंडा में भी कार्रवाई की है.

Last Updated : Jan 17, 2022, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details