रांची: राजधानी में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी एक कर दी है. इस कड़ी में रांची के चर्चित बिट्टू खान उर्फ तनवीर की हत्या में शामिल रणविजय सिंह को एटीएस की टीम ने रांची पुलिस के सहयोग से लालपुर से गिरफ्तार कर लिया है. रणविजय धनबाद के रेलवे कॉलोनी का निवासी है. इसके खिलाफ बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में गोली चलाने का आरोप में कांड संख्या 79/23 भी दर्ज था. इसके पास से चार मोबाइल बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें-बिट्टू खान मर्डर केस में रांची पुलिस को मिली सफलता, हथियार के साथ छह आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
रणविजय सिंह का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है. इसके खिलाफ धनबाद, रांची के नगड़ी और बरियातू थाना में भी मामला दर्ज है. आपको बता दें कि बिट्टू खान कुख्यात लवकुश शर्मा गिरोह से जुड़ा था. दरअसल, पूर्व में लवकुश शर्मा गिरोह ने मोरहाबादी में कालू लामा की दिनदहाड़े हत्या कर दी थी. उसी हत्या के प्रतिशोध में बिट्टू खान की मोरहाबादी में ही हत्या की गई थी. इस हत्याकांड मामले में रोहित मुंडा उर्फ बिड़ी शूटर और अभिषेक मलिक बोकारो से पहले ही गिरफ्तार हो चुका था. साथ ही शुभम विश्वकर्मा को रांची से गिरफ्तार किया गया था.
आपको बता दें कि जनवरी 2022 को शिबू सोरेन के आवास के पास दिनदहाड़े कालू लामा की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद मोरहाबादी में लगने वाले तमाम स्टॉल को उस इलाके से शिफ्ट कर दिया गया था. इसी घटना के प्रतिशोध में करीब डेढ़ माह पहले बिट्टू खान की एदलहातू में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. बिट्टू की हत्या से पहले कालू लामा के गिरोह के अपराधियों ने धवन राम की भी हत्या कर दी थी. आपको बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर लवकुश शर्मा भी गिरफ्तार हो चुका है. उसका भाई शिव शर्मा भी गिरफ्तार हो चुका है.