झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में एटीएस की दबिश, भोला पांडेय गिरोह के कुख्यात अपराधी बाघा और इरफान गिरफ्तार - Jharkhand news

रांची में एटीएस ने छापेमारी कर कुख्यात अपराधी बाघा और इरफान को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों भोला पांडे गिरोह के अपराधी हैं. ये पिछले कई दिनों से रांची में छिपे हुए थे.

ATS arrested Bhola Pandey gang criminals
ATS arrested Bhola Pandey gang criminals

By

Published : May 14, 2023, 3:29 PM IST

Updated : May 14, 2023, 3:46 PM IST

रांची:झारखंड एटीएस ने कुख्यात अपराधी बाघा और इरफान को रांची से धर दबोचा है. दोनों कुख्यात अपराधी आपसी वर्चस्व में मारे गए गैंगस्टर भोला पांडे गिरोह से ताल्लुक रखते हैं. झारखंड एटीएस की टीम को यह जानकारी मिली थी कि दोनों ने रांची में ही ठिकाना बनाया हुआ है. जिसके बाद एटीएस की टीम ने छापेमारी कर दोनों को धर दबोचा है. इससे पहले बाघा और इरफान की तलाश में एटीएस की टीम ने कई राज्यों में छापामारी की थी, लेकिन दोनों हाथ नहीं लगे थे. छापेमारी के क्रम में एटीएस को लाखों रुपए नगद और हथियार भी मिले हैं.

बेहद खतरनाक है बाघा और इरफान:गौरतलब है कि गैंगस्टर भोला पांडे की हत्या गैंगवार में 2009 में ही ही हो गई थी. भोला पांडे की हत्या के बाद उसके करीबी विकास पांडे गिरोह का संचालन कर रहा. हाल के दिनों में भोला पांडे गिरोह की सक्रियता काफी बढ़ गई थी. जिसके बाद भोला पांडे गिरोह पर नकेल कसने का जिम्मा एटीएस को दिया गया था. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार बाघा और इरफान बेहद खतरनाक अपराधी हैं. दोनों शार्प शूटर के तौर पर काम किया करते हैं. एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पहली बार गिरफ्तार हुए हैं. माना जा रहा है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद अब गैंगस्टर भाला पांडे पर नकेल कसना आसान हो जाएगा.

भोला पांडे का गिरोह झारखंड के रामगढ़, हजारीबाग इलाके में बेहद सक्रिय है. कुछ दिन पहले ही हैदराबाद के रहने वाले शरद बाबू जो एक निजी कंपनी में जीएम थे उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. शरद बाबू हत्याकांड में भोला पांडे गिरोह की संलिप्तता है या नहीं एटीएस यह भी जानने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : May 14, 2023, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details