झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ड्रग्स माफिया के खिलाफ एटीएस का वार, महिला सहित छह ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार, मादक पदार्थ भी बरामद - Jharkhand news

ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है. एटीएस ने रांची में एक महिला सहित 6 ड्रग्स पैडलरों गिरफ्तार किया है. इनके पास से मादक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 18, 2023, 8:54 PM IST

रांची:झारखंड एटीएस की टीम ने मादक पदार्थ बेचने वाले नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर एक बड़े ड्रग्स नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए एक महिला समेत छह ड्रग्स पैडलर को धर दबोचा है. गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर्स के पास से लाखों के ब्राउन शुगर बरामद किए गए हैं. झारखंड पुलिस के आतंकवादी निरोधी दस्ता के द्वारा ड्रग्स माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस मुख्यालय के दौरान प्राप्त निर्देश के आधार पर राजधानी रांची में सक्रिय एक बड़े ड्रग्स पैडलर नेटवर्क का खुलासा एटीएस ने किया है.

ये भी पढ़ें:रांची में माहौल खराब करने की कोशिश नाकाम, पुलिस और प्रशासन की तत्परता से संभला मामला

रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर एटीएस की टीम ने मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले सुनीता देवी, रंजन कुमार, प्रदीप सिंह, हर्ष मिश्रा, अनिमेष कुमार सिंह और संजय कुमार साहू को गिरफ्तार किया है. राजधानी में यह पहली बार है जब एक साथ छह नशे के तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. एटीएस के द्वारा गिरफ्तार सभी ड्रग्स पैडलर पूरे राजधानी में मादक पदार्थो की तस्करी किया करते थे. बाइक से घूम घुम कर ड्रग्स बेचने का काम इस गिरोह के द्वारा किया जाता था. गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर्स के पास से 89 पुड़िया ब्राउन शुगर के अलावा एक बैग में रखे गए अलग से 40 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया है. बरामद मादक पदार्थ की कीमत बाजार में छह लाख से अधिक की है.

संगठित अपराध के बाद ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई:संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद अब झारखंड एटीएस की टीम ड्रग्स माफिया के खिलाफ भी कार्रवाई करने में जुट गई है. ड्रग्स कारोबार के खिलाफ झारखंड एटीएस की ये पहली करवाई है जिसमें एक छह ड्रग्स पैडलर एक साथ दबोचे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details