झारखंड

jharkhand

हिंदपीढ़ी क्षेत्र में एटीएम ऑन व्हील्स का किया गया इंतजाम, सोशल डिस्टेंसिंग के तहत लोग कर रहे हैं इस्तेमाल

By

Published : Apr 18, 2020, 8:40 PM IST

Updated : May 23, 2020, 5:06 PM IST

रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में डीसी राय महिमापत रे के निर्देश के बाद एटीएम ऑन व्हील्स की व्यवस्था की गई है जो समय-समय पर हिंदपीढ़ी के अलग-अलग क्षेत्र में खड़ी रहती है और उससे लोग पैसे निकाल सकते हैं.

हिंदपीढ़ी क्षेत्र में एटीएम ऑन व्हील्स का किया गया इंतजाम, सोशल डिस्टेंसिंग के तहत लोग कर रहे हैं इस्तेमाल
एटीएम ऑन व्हील्स

रांचीः हिंदपीढ़ी क्षेत्र में रहने वाले अगर यह सोच कर परेशान है कि पैसे कैसे निकाले, इसके लिए एटीएम तक कैसे जाएं, तो अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि जिला प्रशासन की ओर से इसकी भी व्यवस्था कर दी गई है. डीसी राय महिमापत रे के निर्देश के बाद एटीएम ऑन व्हील्स की व्यवस्था की गई है जो समय-समय पर हिंदपीढ़ी के अलग-अलग क्षेत्र में खड़ी रहती है और उससे लोग पैसे निकाल सकते हैं.

एटीएम ऑन व्हील्स
दरअसल हिंदपीढ़ी इलाका कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट जोन बना हुआ है. इसलिए पूरे इलाके को अनिश्चितकालीन के लिए सील किया गया है. ऐसे में वार्ड 21, 22 और 23 में रहने वाले लोगों को कैश पैसों की समस्या ना हो और एटीएम जाने में परेशानी ना हो. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से एटीएम ऑन व्हील्स की व्यवस्था की गई है. एटीएम ऑन व्हील्स यानी कि चलंत एटीएम हिंदपीढ़ी क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग समय पर पहुंचता है, जहां लोग आसानी से एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर पैसे निकाल सकते हैं. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से पैसे निकालने के समय सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील की गई है. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके
Last Updated : May 23, 2020, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details