झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः मोरहाबादी सड़क पर उतरे सहायक पुलिसकर्मी, कर रहे आंदोलन - रांची के मोरहाबादी सड़क पर उतरे सहायक पुलिसकर्मी

राज्यभर में सहायक पुलिसकर्मी अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में रांची के मोरहाबादी मैदान में आंदोलन कर रहे सहायक पुलिस कर्मियों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंचे एसएसपी सहित डीएसपी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिसकर्मी सड़क पर ही बैठ गए.

assistant policemen demonstration
सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन

By

Published : Sep 14, 2020, 12:26 PM IST

रांचीःराज्य में स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे सहायक पुलिस कर्मियों का आंदोलन दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. विभिन्न जिलों से पैदल चलकर सहायक पुलिसकर्मी अपनी मांगों को लेकर मोरहाबादी मैदान में जुटे हुए हैं, लेकिन सोमवार सुबह उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंचे एसएसपी और डीएसपी ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोका.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-धनबाद में देर रात फायरिंग, ढुल्लू महतो के करीबी के आवास के पास चली गोली

सहायक पुलिस कर्मियों ने किया हंगामा
राज्यभर के सहायक पुलिसकर्मी अपनी मांगों को लेकर मोरहाबादी मैदान में आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सोमवार को वह अपनी मांग को लेकर मोरहाबादी मैदान के सड़क पर उतर गए और हंगामा शुरू कर दिया. मामले की सूचना पर आनन-फानन में रांची एसएसपी सहित शहर के कई डीएसपी मौके पर पहुंचे और शिबू सोरेन आवास के पास बैरिकेडिंग लगाकर सहायक पुलिस कर्मियों को रोका. इसके बाद पुलिसकर्मी सड़क पर ही बैठ गए. रांची के एसएसपी और डीएसपी लेवल के अधिकारी उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details