रांचीः राजधानी की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने खूंटी जिला परिषद के सहायक अभियंता अशोक कुमार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अशोक कुमार की गिरफ्तारी रांची के हरमू से की गई है.
10 हजार रिश्वत लेते असिस्टेंट इंजीनियर गिरफ्तार, रांची ACB की कार्रवाई - एंटी करप्शन ब्यूरो
खूंटी जिला परिषद के सहायक अभियंता अशोक कुमार को रांची एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अशोक कुमार की गिरफ्तारी रांची के हरमू से की गई है.
![10 हजार रिश्वत लेते असिस्टेंट इंजीनियर गिरफ्तार, रांची ACB की कार्रवाई assistant engineer arrested for taking bribe in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11304284-thumbnail-3x2-img.jpg)
इसे भी पढ़ें-धनबाद में एसीबी की टीम ने की कार्रवाई, 10 हजार रुपये रिश्वत लेते अंचल विभाग का कर्मचारी गिरफ्तार
बकाया रकम देने के लिए रिश्वत की मांग
अशोक कुमार खूंटी जिला परिषद में बतौर सहायक अभियंता पोस्टेड हैं. रांची स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में मान गोविंद यादव ने आकर शिकायत की थी कि काम के एवज में उनका विभाग में 1,81670 लाख रुपए बकाया है. बकाया रकम देने के लिए खूंटी जिला परिषद के सहायक अभियंता अशोक कुमार 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं. मामला सामने आने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मामले का सत्यापन किया. सत्यापन में यह बात सही पाई गई कि अशोक कुमार बकाया रकम देने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं.
अशोक कुमार को ट्रैप करने की प्लानिंग
सत्यापन होने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अशोक कुमार को ट्रैप करने की प्लानिंग की. प्लानिंग के तहत पीड़ित ने अशोक कुमार को 10 हजार रुपये देने की बात मान ली. रिश्वत के पैसे के लिए अशोक कुमार ने मान गोविंद को रांची आने को कहा. रांची के हरमू इलाके में मान गोविंद जब अशोक कुमार को पैसे देने आया उस दौरान पास में ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पहले से ही मुस्तैद थी. जहां टीम ने अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया.