रांची:झारखंड में कार्यरत लगभग 45 हजार पारा शिक्षकों के लिए रविवार को आकलन परीक्षा आयोजित की गयी. सुबह 10:30 बजे से परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा को लेकर बनाए गए राज्य भर के केंद्रों पर पारा शिक्षक समय पर परीक्षा देने पहुंचे. शिक्षकों के लिए ढाई घंटे की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा पहले ही वेबसाइट पर ओएमआर शीट जारी कर दी गयी थी, ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा देने और आंसरशीट पर जवाब लिखने का तरीका पता हो सके.
यह भी पढ़ें:Para Teachers Protest: सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप, वेतनमान की मांग को लेकर सड़क पर उतरे पारा शिक्षक
राजधानी रांची में निर्मला कॉलेज और मारवाड़ी कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जहां पर जिला प्रशासन द्वारा केंद्र पर काफी कड़ाई बरती गई, ताकि परीक्षा कदाचार मुक्त तरीके से हो सके. परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही थी.
परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों ने कहा कि आकलन परीक्षा में पास करने के बाद शिक्षकों के मानदेय में 10% की बढ़ोतरी कर दी जाएगी. यदि वे सभी आकलन परीक्षा में सफल हो जाते हैं तो सभी पारा शिक्षक टेट पास पारा शिक्षकों के समकक्ष हो जाएंगे. परीक्षार्थियों ने कहा कि राज्य में काम कर रहे लगभग 45 हजार पारा शिक्षक पिछले कई वर्षों से छात्रों के बीच शिक्षा की ज्योत जगा रहे हैं. लेकिन इसका परिणाम उन्हें नहीं मिल पा रहा है. सरकार ने आकलन परीक्षा का आयोजन किया है. आकलन परीक्षा का परिणाम आने के बाद उन्हें उम्मीद है कि उनके मानदेय में बढ़ोतरी के साथ-साथ उन्हें अन्य सरकारी लाभ भी मिल पाएंगे. परीक्षा देने आए कई महिला शिक्षकों ने कहा कि उनकी तैयारी बेहतर नहीं हो पाई है, क्योंकि अभी खेती और धनरोपनी का समय था. ऐसे में खेती और घरेलू काम में व्यस्त रहने की वजह से उनकी परीक्षा काफी अच्छा नहीं गयी है.
सितंबर में होगा रिजल्ट जारी: सहायक अध्यापकों के इस आकलन परीक्षा में भाषा की परीक्षा में अंग्रेजी की परीक्षा देना अनिवार्य है. वहीं हिंदी, संस्कृत, बांग्ला और उड़िया में से किसी एक विषय का चयन करना होगा. इसके अलावा जो शिक्षक जिस विषय के एक्सपर्ट हैं, उन्हें उस विषय का भी परीक्षा देना होगा. वहीं साइंस शिक्षकों के लिए गणित का परीक्षा देना अनिवार्य रखा गया है. मिली जानकारी के अनुसार, सितंबर तक सभी पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा देने आए शिक्षकों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार का आकलन परीक्षा उनके जीवन को बेहतर बनाने में मदद करेगा.