रांचीः 25 फरवरी से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर विधानसभा में सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें सदन को सुचारु रूप से चलाने पर चर्चा हुई. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सीएम हेमंत सोरेन, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, विधायक प्रदीप यादव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत कई विधायक मौजूद रहे लेकिन बीजेपी नदारद रही.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Budget 2022: जानिए झारखंड सरकार के वार्षिक बजट में क्या रहेगा खास
झारखंड बजट सत्र को लेकर गुरुवार को स्पीकर द्वारा बुलाई गयी बैठक को प्रमुख विपक्षी दल भाजपा द्वारा एक बार फिर बहिष्कार किया गया. स्पीकर कक्ष में आयोजित विधायक दल की बैठक में हालांकि आजसू के लंबोदर महतो मौजूद रहे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, विधायक प्रदीप यादव, विधायक सरयू राय, माले विधायक विनोद सिंह, मंत्री सत्यानंद भोक्ता मौजूद रहे. झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस दौरान हेमंत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 का वार्षिक बजट 3 मार्च को पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव विधानसभा में दिन के 11 बजे बजट पेश करेंगे. इस बार भी पारंपरिक रुप से बजट सदन में पेश किया जाएगा.
इस बैठक में सदन की कार्यवाही को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान सदन में आवाज स्पष्ट नहीं सुनाई पड़ने की शिकायत आई जिसपर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने सदन के अंदर की व्यवस्था को देखने पहुंचे. सत्तापक्ष और विपक्ष के सिटिंग एरेंजमेंट में किए गए बदलाव के बारे में स्पीकर ने जानकारी दी. स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने बीजेपी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सदन में सत्तापक्ष के साथ-साथ विपक्ष की भी अहम भूमिका होती है. प्रमुख विपक्षी दल होने के नाते भाजपा के विधायक को बैठक में जरूर आना चाहिए था. इस मौके पर संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम और निर्दलीय विधायक सरयू राय ने भी भाजपा की अनुपस्थिति पर तंज कसते नजर आए.
बैठक में मौजूद सीएम हेमंत सोरेन इसे भी पढ़ें- Jharkhand Budget Session 2022: सत्र को लेकर तैयारी शुरू, 03 मार्च को सदन में पेश होगा बजट
राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा बजट सत्रः राज्यपाल रमेश बैस के अभिभाषण से 25 फरवरी को बजट सत्र की शुरुआत होगी. 26 और 27 फरवरी को शनिवार-रविवार के कारण सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 28 फरवरी को सदन में वित्तीय वर्ष 2021-22 का तृतीय अनुपूरक सरकार द्वारा लाया जाएगा. इसी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा होगी. सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. 01 मार्च को सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 02 मार्च को प्रश्नकाल के अलावा तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. 03 मार्च को सदन में 11 बजे बजट पेश होगा. वहीं 04 मार्च को सदन में बजट पर वाद विवाद और प्रश्नकाल आहुत है. 05 और 06 मार्च को शनिवार रविवार होने के कारण सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 07 मार्च को मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के अलावा सदन में बजट पर चर्चा होगी. 08, 09, 10 और 11 मार्च को प्रश्नकाल और वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर सदन में चर्चा होगी. 12 और 13 मार्च को शनिवार-रविवार होने के कारण सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 14 मार्च को प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. मुख्यमंत्री प्रश्नकाल और बजट पर सदन में चर्चा होगी. 15 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर सदन में चर्चा होगी. 16 से 20 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगा. 21 मार्च को प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल और बजट पर चर्चा सदन में होगी. 22 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर सदन में वाद विवाद होगा. 23 मार्च को बजट पर चर्चा के अलावा सदन में विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा. 24 और 25 मार्च को सदन में सरकार द्वारा विधेयक पेश किया जाएगा. इसके अलावा सदन में प्रश्नकाल भी होगा.