रांची: गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड विधानसभा के पुराने भवन परिसर में स्पीकर रविंद्र महतो ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर उन्होंने राज्यवासियों को शांति और प्रेम का संदेश दिया. विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र महतो ने 9 बजकर 30 मिनट पर पुराने विधानसभा बिल्डिंग में झंडोत्तोलन किया.
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने गणतंत्र दिवस पर किया झंडोत्तोलन, राज्यवासियों को दिया शांति का संदेश - विधानसभा अध्यक्ष ने किया झंडोत्तोलन
झारखंड विधानसभा के पुराने विधानसभा भवन में गणतंत्र दिवस के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र महतो ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर उन्होंने राज्यवासियों को शांति और प्रेम का संदेश दिया.
तिरंगे को सलामी देते विधानसभा अध्यक्ष
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चाईबासा-लोहरदगा की घटना पर जताई चिंता, कहा- नए झारखंड का करेंगे निर्माण
झंडोत्तोलन करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सभी धर्मों के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य का सम्मान बनाए रखने के लिए हमें एकाग्रचित्त रहना है. समाज के हर वर्ग के लोगों को बराबर का सम्मान मिले इसको लेकर प्रयासरत रहना है. विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों को गणतंत्र दिवस को लेकर ढेरों शुभकामनाएं और बधाई दी.