झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा सचिव ने लगवाया कोरोना टीका, 11 मार्च को राज्य में 9896 लोगों ने लगवाया टीका - गोड्डा

झारखंड में कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने का काम तेज हो गया है. शुक्रवार को झारखंड विधानसभा के सचिव महेंद्र प्रसाद ने टीका लगवाया तो 11 मार्च को राज्य भर में 9896 लोगों ने टीका लगवाया.

assembly-secretary-got-corona-vaccine-in-ranchi
विधानसभा सचिव ने लगवाया कोरोना टीका

By

Published : Mar 13, 2021, 7:34 AM IST

रांची:राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेज हो गया है. शुक्रवार को सदर अस्पताल रांची में झारखंड विधानसभा के सचिव महेंद्र प्रसाद ने कोविड-19 का का टीका लगवाया. वहीं 11 मार्च को राज्य में 9896 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया.

ये भी पढ़ें-मीन संक्रांति 2021ः सूर्य के राशि परिवर्तन से चमकेगा भाग्य, करिए ये खास उपाय

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 60+ उम्र के 67,219 और 45 से 60के उम्र के 10592 लोगों को टीका लगवाया है. राज्य की प्रमुख हस्तियों ने कोरोना टीका लगवाने में उत्साह दिखाया है. अब तक राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांंव सहित कई मोअज्जिज लोग कोरोना से बचाव का टीका लगवा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 09 मार्च तक राज्य में कुल 390621 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका था. इधर 11 मार्च को राज्य भर में 9896 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया.

टीका लगवाने वालों में राजधानी नंबर 1

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो बोकारो में 24621, चतरा में 11331, देवघर में 11041, धनबाद में 26946, दुमका में 23551 ,पूर्वी सिंहभूम में 31486, गढ़वा में 19421, गिरिडीह में 21693, गोड्डा में 12034, गुमला में 12511, हजारीबाग में 19429 ,जामताड़ा में 7323 ,खूंटी में 13693, कोडरमा में 6796, लातेहार में 11741, लोहरदगा में 7865 ,पाकुड़ में 8237, पलामू में 16960, रामगढ़ में 10616 ,रांची में 42411 ,साहिबगंज में 10997 ,सरायकेला खरसावां में 9629, सिमडेगा में 9927 ,और वेस्ट सिंहभूम में 20163 लोग टीका लगवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details