रांची: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड विधानसभा प्रभारी ओम माथुर देर शाम रांची पहुंचे. विधानसभा प्रभारी बनने के बाद पहली बार रांची आए हैं. रांची पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर भाजपा और लोजपा के कार्यकर्ताओं ने ओम माथुर का जोरदार स्वागत किया.
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने की तारीफ
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने बताया कि झारखंड के बीजेपी कार्यकर्ता ओम माथुर को विधानसभा चुनाव प्रभारी के रूप में पाकर सौभाग्यशाली महसूस कर रही है. ओम माथुर पार्टी के लिए निस्वार्थ भाव से वर्ष 1972 से ही सेवा कर रहे हैं.
आगामी चुनावों को लेकर होगी चर्चा
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने बताया कि ओम माथुर अगले 3 दिनों तक झारखंड में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को अपने अनुभव के साथ कई दिशा-निर्देश भी देंगे. एयरपोर्ट पर भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी का स्वागत किया.