झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप: विकास आयुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा, दिए कई निर्देश - रांची न्यूज

एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इसे लेकर बुधवार को विकास आयुक्त ने तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए. Asian Women Hockey Championship.

Asian Women Hockey Championship
Asian Women Hockey Championship

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 25, 2023, 7:14 PM IST

रांची:भारतीय हॉकी के इतिहास में झारखंड एक नई कहानी लिखने जा रहा है. देश में पहली बार एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन रांची में हो रहा है. भारत के अलावा चीन, कोरिया, जापान, मलेशिया और थाईलैंड की टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होनी है. सभी टीमें रांची आ चुकी हैं. 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलने वाले प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर विकास आयुक्त अरूण सिंह ने उच्च स्तरीय आयोजन समिति के साथ समीक्षा बैठक की. मोरहाबादी स्थित हॉकी स्टेडियम के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित तैयारियों को लेकर बारीकी से चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें-झारखंड को कैसे मिली एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप की मेजबानी, किसने निभाई मुख्य भूमिका, जानिए विस्तार से

विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने इस दौरान पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए. खिलाड़ियों के आगमन, उनके ठहरने की व्यवस्था, सुरक्षा, पार्किंग, ट्रैफिक, वेंडिंग जोन को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. कोई कमी ना रहे, इसको ध्यान में रखकर बचे हुए कार्य को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि मोरहाबादी मैदान में वेंडिंग जोन भी बनाया जा रहा है, जहां वेंडर्स को नगर निगम द्वारा ट्रेनिंग भी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि स्टेडियम में प्रवेश नि:शुल्क है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप सभी मैच देखने आएं और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं.

इससे पहले सभी टीमें अलग-अलग समय पर रांची आ चुकी हैं. रांची एयरपोर्ट पर परंपरागत तरीके से खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. खिलाड़ी भी झूमते नजर आए. हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने कहा है कि पहली बार भारत में इस तरह का आयोजन हो रहा है. उसको यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा. इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन से झारखंड का नाम रौशन होगा. फिलहाल पूरे मोरहाबादी मैदान इलाके को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details