रांचीः लोकसभा चुनाव के नतीजे भले अभी सामने ना आए हों. नतीजों के EXIT POLL के आधार पर ही एनडीए के घटक दल काफी उत्साहित हैं. उत्साह ऐसा है कि अब प्रदेश में एनडीए के प्रमुख घटक दल आजसू पार्टी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर भी बयान देना शुरू कर दिया है. प्रदेश में एनडीए के प्रमुख घटक दल आजसू पार्टी ने झारखंड के गिरिडीह सीट पर अपनी जीत का दावा किया है.
आजसू पार्टी ने कहा कि देश के विकास की गति बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएगा. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि पार्टी गिरिडीह लोकसभा सीट जीत रही है. केवल मार्जिन कितना होगा यही देखना है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह को लेकर केंद्रीय स्तर पर जो निर्णय होगा उसे पार्टी मानेगी. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से वह गठबंधन के घटक दल हैं तो ऐसे में उनका ध्यान रखा जाएगा. भगत ने कहा कि ये पहला मौका था जब आजसू पार्टी ने गठबंधन में रहकर लोकसभा चुनाव लड़ा है.