रांचीः नवरात्रि के त्यौहार पर एक तरफ जहां साफ-सफाई को लेकर प्रशासन अपनी कड़ी नजर बनाए हुए है. वहीं, दूसरी तरफ जनप्रतिनिधि भी लोगों की समस्याओं को देखते हुए लगातार मदद के लिए तत्पर हैं. इसी के साथ गुरुवार को मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने बिरसा चौक स्थित बंधुनगर गली में निर्माणाधीन सड़क और नाले का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान सड़क और नाले की हालत देख मेयर आशा लकड़ा ने ठेकेदारों की लापरवाही पर जमकर फटकार लगाई. निरीक्षण के बाद मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि यह संवेदक और ठेकेदारों की घोर लापरवाही है, 7 महीने का काम संवेदक से 1 साल में भी नहीं हो पाया. इस वजह से महापौर ने अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर और नगर निगम के उच्च अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो ठेकेदार अभी भी काम कर रहे हैं, उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों के आवागमन के लिए दूर्गा पूजा तक अगर ये ठेकेदार सड़क का निर्माण सही ढंक से नहीं कर पाए तो संवेदकों के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी.