रांची:झारखंड भाजपा एसटी मोर्चा की अहम बैठक रविवार को रांची में हुई. जिसमें आगामी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए विचार-विमर्श किया गया. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के साथ राष्ट्रीय महामंत्री आशा लकड़ा सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे. बैठक को लेकर भाजपा नेत्री आशा लकड़ा ने बताया कि वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर एक बार फिर से कैसे जीत प्राप्त करे बैठक में इस बिंदु पर विचार-विमर्श किया गया.
BJP Politics: झारखंड भाजपा एसटी मोर्चा की बैठक में आशा लकड़ा ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- राज्य सरकार आदिवासियों को लेकर गंभीर नहीं - BJP Politics
मिशन 2024 को लेकर भाजपा जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. आदिवासियों को अपने पक्ष में लाने के लिए भाजपा मेहनत करते दिख रही है. इसको लेकर रांची में भाजपा अनुसूचित जनजाति की बैठक हुई. जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए.
आदिवासियों के राज्य में आदिवासी ही सुरक्षित नहींः इस मौके पर आशा लकड़ा ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में आए दिन आदिवासियों के साथ दुष्कर्म और हत्याएं हो रही हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. उन्होंने कहा कि झारखंड की बेटियां राज्य में सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के राज्य में आदिवासी ही सुरक्षित नहीं रहेंगे, तो सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है.
आदिवासियों को बताएंगे हेमंत सरकार की कड़वी सच्चाईः भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री आशा लकड़ा ने कहा कि पिछले बार साहिबगंज में पुलिस पदाधिकारी के पति की हत्या हो गई थी. उसने कई बड़े लोगों का नाम सामने आए हैं, लेकिन किसी के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई. राज्य के तुपुदाना में संध्या टोप्पो नाम की पुलिसकर्मी को अपराधियों में मार डाला. उसमें भी परिवार को उचित न्याय नहीं मिल पाया. भाजपा नेता आशा लकड़ा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सीटों पर समीक्षा बैठक की जाएगी और जहां पर आदिवासियों की संख्या ज्यादा है वहां पर भाजपा के नेता पहुंचकर जनता से मुलाकात करेंगे, ताकि आदिवासियों को हेमंत सरकार और कांग्रेस के कड़वी सच्चाई के बारे में बताया जा सके.
आदिवासी समाज की समस्याओं को लेकर बाबूलाल ने दिए कई निर्देशः वहीं बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आदिवासी समाज की समस्याओं को लेकर भी चर्चा कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता के बीच जाकर लोगों के मन में भारतीय जनता पार्टी के प्रति उनका विश्वास बढ़ाएं और उनकी समस्याओं को जानकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बताएं, ताकि सदन के अंदर लोगों की समस्याओं के लिए आवाज उठाई जा सके. बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह सहित एसटी-मोर्चा जिला कमेटी के कई नेता मौजूद थे.