रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 17 नवंबर को माइनिंग केस में ईडी के सामने उपस्थित होंगे. इससे पहले देर शाम तक कांग्रेस कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री आवास पर राजनीतिक गहमागहमी तेज रही. पहले कांग्रेस विधायकों ने बैठक की और फिर यूपीए विधायकों की बैठक सीएम आवास पर हुई. इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी दिन में बैठ की थी. यूपीए विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद बन्ना गुप्ता ने ये साफ कर दिया कि गुरुवार हो सीएम हेमंत सोरेन ईडी के सामने उपस्थित होंगे.
ये भी पढ़ें:यूपीए विधायक दल की बैठक खत्म, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बयान, सीएम हेमंत सोरेन कल ईडी कार्यालय में होंगे उपस्थित
यूपीए विधायक दल की बैठक में ये भी फैसला लिया गया कि मुख्यमंत्री के जब ईडी के दफ्तर जाएंगे और जितने देर वहां रहेंगे उस दौरान यूपीए के सभी विधायक सीएम आवास पर ही रहेंगे. सीएम के लौटने केक बाद ही यूपीए विधायक आगे की रणनीति पर काम करेंगे.
बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने यूपीए ने सभी विधायकों को रांची में रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि 'ईडी को हमलोग सहयोग करने के लिए तैयार हैं. अब ईडी समझे कि वो किसको सहयोग कर रही है. हमलोग हर परिस्थिति से सामना करने के लिए तैयार हैं.'
वहीं, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि 'हम हर तरह के परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार हैं, कार्यकर्ता को कोई रोक पाया है क्या, यदि वो मुख्यमंत्री के समर्थन में आयेंगे तो कोई रोक लेगा'
यूपीए की बैठक के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि 'ईडी के समक्ष कल मुख्यमंत्री जायेंगे, हमलोग हर परिस्थिति से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं