रांचीः कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के अवर सचिव विनोद कुमार के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के अनुसार पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत अरवा राजकमल को खान निदेशक के साथ-साथ उद्योग निदेशक का भी जिम्मेदारी दी गई है. उद्योग निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार में अरवा राजकमल रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बदले गए 14 जिलों के डीसी, मंजूनाथ भजंत्री अब होंगे पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त
इसके अलावा खान निदेशक के पद पर वर्तमान में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा के अमित कुमार को स्थानांतरित करते हुए राज्य सरकार ने नगर आयुक्त रांची नगर निगम के पद पर पदस्थापित किया है. अमित कुमार रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार यानी आरआरडीए के उपाध्यक्ष के पद पर भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. शशि प्रकाश झा को स्वास्थ्य विभाग से स्थानांतरित करते हुए समाज कल्याण विभाग के निदेशक बनाया गया है. वहीं पदस्थापन की प्रतीक्षा में रह रहे संदीप सिंह को मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन समिति यानी जेएसएलपीएस रांची के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है. गोड्डा में उप विकास आयुक्त पद पर कार्यरत संजय सिंह को कृषि निदेशक बनाया गया है. इसी तरह भुवनेश प्रताप सिंह को मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जैप आईटी झारखंड के पद पर पदस्थापित किया गया है.
आदिवासी कल्याण आयुक्त बने अजय नाथ झाः ग्रामीण कार्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत घोलप रमेश गोरख को संयुक्त सचिव वित्त विभाग झारखंड में पदस्थापित किया गया है. इसी तरह आदिवासी कल्याण आयुक्त के रूप में अजय नाथ झा को पदस्थापित किया गया है. सूरज कुमार को निबंधक सहयोग समितियां झारखंड रांची बनाया गया है. वहीं पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत सुशांत गौरव को अगले आदेश तक निदेशक खेलकूद झारखंड के पद पर पदस्थापित किया गया है.
वहीं फैज अक अहमद मुमताज को उत्पाद आयुक्त बनाया गया है. फैज अक अहमद मुमताज, उत्पाद आयुक्त के अलावे प्रबंध निदेशक झारखंड वेबरेज कॉरपोरेशन के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. साथ ही भोर सिंह यादव को वाणिज्य कर आयुक्त बनाया गया है. वहीं माधवी मिश्रा को प्रबंध निदेशक झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा आदित्य रंजन को पशुपालन निदेशक झारखंड रांची बनाया गया है.