झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'चाय लेबा की चुम्मा', रक्षा गुप्ता ने अरविंद अकेला से पूछा.. गाना YouTube पर मचा रहा धमाल - ईटीवी भारत न्यूज

अरविंद अकेला और रक्षा गुप्ता का नया गाना 'चाय या चुम्मा' (bhojpuri song Chai Ya Chumma) रिलीज होते के साथ ही धमाल मचा रहा है. गाने को अब तक 1.1 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, जिसे 25 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.

Arvind Akela and Raksha Gupta bhojpuri song Chai Ya Chumma released
Arvind Akela and Raksha Gupta bhojpuri song Chai Ya Chumma released

By

Published : Nov 7, 2022, 6:15 PM IST

पटनाःभोजपुरी गानों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए भोजपुरी (bhojpuri latest song) यूट्यूब चैनल से कई रोमांटिक गाने लगातार रिलीज हो रहे हैं, जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं. ऐसे में अरविंद अकेला कल्लू और भोजपुरी एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता (Arvind Akela and Raksha Gupta bhojpuri song) एक रोमांटिक गाने ने धमाल मचा दिया है, जिसके बोल हैं, चाय लेबा की चुम्मा. इस गाने में दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढे़ंःअक्षरा के पातर कमरिया पर फिदा हुए निरहुआ, वायरल हुआ गाना

गाने को लोग कर रहे काफी पसंदः अरविंद अकेला और रक्षा का एक साथ आया यह पहला म्यूजिकल अलबम सॉन्ग ‘चाय या चुम्मा’ नीमन भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जोकि बेहद ही रोमांटिक है. इनके इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने के जरिए दोनों स्टार्स पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा इनकी जोड़ी फिल्म में भी दिखाई देने वाली है.

पत्नी संग चाय की चुस्की ले रहे कल्लूः गाने में रोमांटिक कपल को सुबह की चाय की चुस्की के साथ दिखाया गया है. जिसमें अरविंद अकेला की पत्नी का रोल कर रही रक्षा गुप्ता कल्लू को जगाने आती हैं और बेड टी देने के लिए पूछती हैं. इस दौरान वो उन्हें नींद से उठाकर पूछती हैं कि ‘चाय या चुम्मा’ बताओ क्या चाहिए? इस पर दोनों स्टार्स के बीच बेहतरीन डांस मूव्स से लेकर लव कैमिस्ट्री तक देखने के लिए मिल रही है.

अरविंद अकेला और रक्षा गुप्ता

सिंगर प्रियंका सिंह की है मधुर आवाजः किरण म्यूजिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बने किया गया भोजपुरी गाना चाय या चुम्मा को अरविंद अकेला कल्लू और प्लेबैक सिंगर प्रियंका सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने के गीतकार मनोज मतलबी, संगीतकार गोविंद ओझा हैं. वीडियो डायरेक्टर पवन पाल, कोरियोग्राफर गुलाम हुसैन और अमित चावला हैं. आपको बता दें कि सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू इन दिनों रुपहले परदे से लेकर यूट्यूब तक छाए हुए हैं. उनके गाने और फिल्मों को काफी पसंद किया जा रहा है. एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता के साथ जल्द ही वो एक फिल्म में भी नजर आने वाले हैं.

अरविंद अकेला और रक्षा गुप्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details