झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आर्ट ऑफ लिविंग और डालसा कोरोना संक्रमितों की कर रहा मदद, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दे रहा प्रशिक्षण - training camp

रांची में आर्ट ऑफ लिविंग और डालसा कोरोना संक्रमित मरीजों और आम लोगों के लिए प्रशिक्षण शिविर चला रहा है, जिसमें प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग, ध्यान और श्वास की प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह शिविर निःशुल्क है और कोर्स के लिए ऑनलाइन निबंधन कराया जा सकता है.

art of living teaching yoga to corona Infectors in ranchi
कोरोना संक्रमितों को योग का प्रशिक्षण

By

Published : Jun 1, 2021, 5:48 PM IST

रांची:जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची और आर्ट ऑफ लिविंग झारखंड चेप्टर के संयुक्त तत्वावधान में कोविड-19 के मरीजों और सामान्य लोगों के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए तीन-तीन दिनों का योग, ध्यान और सांस लेने के विषेश प्रक्रिया का कार्यक्रम 06 मई से शुरू किया गया है, जिसमें अभी तक आठ बैच आयोजित किए गए हैं. इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. उन्हें तेजी से स्वस्थ्य होने में यह कार्यक्रम बहुत सहायक सिद्ध हुआ है.

इसे भी पढे़ं: झारखंड में लक्ष्य से कम हुआ वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य विभाग के आदेश के बावजूद नहीं बढ़ सका टीकाकरण

झालसा, रांची के दिशा-निर्देश पर 29 अप्रैल को कोविड-19 के मरीजों की देखभाल और मदद के लिए वाॅर रूम का गठन किया गया था और सभी जिलों के डालसा के कार्यों में सहयोग के लिए अन्य एनजीओ के अलावा आर्ट ऑफ लिविंग को भी झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष अपरेष कुमार सिंह के द्वारा शामिल किया गया है. उनके दिशा-निर्देश पर यह कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसमें कोविड काल में होम आइसोलेशन और हाॅस्पिटल में इलाजरत रहे मरीजों को पोस्ट कोविड उपचार के तहत उन्हें सांस लेने की ब्रीथिंग टेक्निक और योग, प्रणायाम और ध्यान सिखाया गया, जिससे उनके अंदर तेजी स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और वे लोग काफी खुश है. इस तरह का कार्यक्रम अभी चल रहा है. 01 जून से आठवां बैच शुरू हुआ है, जो 03 जून तक चलेगा. कार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से डालसा के सचिव अभिषेक कुमार और आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक डाॅ प्रसन्ना डेविड एवं अनुराधा सिंह द्वारा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. डालसा के मध्यस्थ पंचानन सिंह ने बताया कि इस कोर्स को निःशुल्क कराया जा रहा है और कोर्स के लिए ऑनलाइन निबंधन कराया जा सकता है.


पदाधिकारी भी उठा सकते हैं लाभ

डालसा के ओर से मोबाइल नम्बर 8757137746 (मुक्तेश्वर पाहन), 9852361365 (मानव कुमार) पीएलवी से संपर्क कर कार्यक्रम का संपूर्ण ब्यौरा प्राप्त किया जा सकता है, साथ ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी समझा जा सकता है. कार्यक्रम में उपस्थित होकर न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, पीएलवी और विभिन्न विभाग के सरकारी पदाधिकारी भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details