झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Arrival of Newly Nominated Governor: नवमनोनीत राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन लेंगे शपथ, उलिहातू जाकर बिरसा मुंडा को करेंगे नमन

झारखंड के नवमनोनीत राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को रांची पहुंचे. शनिवार को वो शपथ लेंगे. शनिवार को ही उनका भगवान बिरसा मुडा की जन्मस्थली उलिहातू जाने का कार्यक्रम है.

CP Radhakrishnan in jharkhand
नवमनोनीत राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का स्वागत

By

Published : Feb 17, 2023, 8:43 PM IST

Updated : Feb 18, 2023, 9:49 AM IST

रांचीः झारखंड के नवमनोनीत राज्यपाल शुक्रवार को रांची पहुंच गए. रांची आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया. वहीं राज्य के मौजूदा राज्यपाल रमेश बैस रांची से महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गए. उनकी विदाई के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तमाम वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. शनिवार को सीपी राधाकृष्णन राज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. नए राज्यपाल का शनिवार को ही खूंटी जाने का भी कार्यक्रम है. इस दौरान वो भगवान बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे साथ ही बिरसा कॉम्प्लेक्स में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. उलिहातू भ्रमण के दौरान राज्यपाल बिरसा मुंडा के वंशजों से भी मुलाकात करेंगे.

बता दें कि झारखंड के नवमनोनीत राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रांची पहुंच चुके हैं. रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका स्वागत किया. रांयी एयपोर्ट पर ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. शनिवार को महाशिवरात्रि के दिन सीपी राधाकृष्णन बतौर झारखंड के राज्यपाल पद की शपथ लेंगे. उन्हें झारखंड हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद नवमनोनीत राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीधे राजकीय अतिथिशाला के लिए रवाना हो गए. राजकीय अतिथिशाला जाने के क्रम में वो बिरसा चौक पर रुके. वहां स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद वहां से राजकीय अतिथिशाला के लिए निकल पड़े.

इससे पहले शुक्रवार को ही झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गए. उन्हें विदाई देने रांची एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे. इस मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, राज्यपाल के सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, डीजीपी अजय कुमार सिंह समेत तमाम वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. राज्यपाल रमेश बैस ने सबसे विदाई ली फिर महाराष्ट्र के रवाना हो गए. उन्हें महाराष्ट्र का नया राज्यपाल बनाया गया है. वो भी शनिवार पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. राज्यपाल रमेश बैस का कार्यकाल कई चीजों के लिए चर्चित रहा.

Last Updated : Feb 18, 2023, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details