रांची:कोरोना से खौफजदा प्रवासी मजदूरों के आगमन का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है. झारखंड में प्रवासी मजदूर पहुंच रहे हैं. हजारों मजदूर रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. जांच के बाद संक्रमित पाए जाने के बावजूद वैसे ही छोड़ दिया जा रहा है. इससे झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में संक्रमण की आशंका और बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना का खौफः कोविड मरीज का शव दफनाने को लेकर हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा
महाराष्ट्र में लॉकडाउन है. वहां कार्यरत झारखंड-बिहार समेत अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूर एक बार फिर पलायन करने लगे हैं. झारखंड लौट रहे कई प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और इससे झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया है. जाहिर सी बात है कि झारखंड में इन दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है और हाहाकार मचा हुआ है. इसके बावजूद जो सुरक्षात्मक कदम उठाए जाने चाहिए, उसमें कोताही बरती जा रही है. गुरुवार को सुबह 3:45 बजे मुंबई से एक स्पेशल ट्रेन हटिया पहुंची. इस ट्रेन में रांची रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक श्रमिक समेत कुल 1350 यात्री पहुंचे हैं और तमाम यात्रियों की जांच जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 3 घंटे तक हटिया रेलवे स्टेशन में की गई.