रांचीः चान्हो थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म करने वाले तीनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रांची पुलिस ने देर रात तीनों आरोपियों को तकनीकी सेल की मदद से गिरफ्तार किया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है. अपहरण में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. इसमें चान्हो और मांडर के थाना प्रभारियों और तकनीकी सेल को शामिल किया गया था. पुलिस की टीम अलग-अलग स्थानों पर जांच कर रही थी. इस क्रम में पुलिस ने पेट्रोल पंप और एनएच पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. जिसके बाद पुलिस को यह सफलता मिली. तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
ये भी पढे़ं-रांची में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, वारदात के बाद अपराधी फरार
बता दें कि चान्हो में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था. खबर के मुताबिक तीन नाबालिग लड़कियां मॉर्निंग वॉक पर घर से निकली थी. तभी एक कार उन लड़कियों के पीछे पड़ गई जिसमें तीन युवक सवार थे. तीनों ने पहले तो लड़कियों को खूब दौड़ाया फिर एक लड़की को जबरदस्ती कार में बैठाकर सुनसान जगह पर ले गए. तीनों युवकों ने उस लड़की के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया की सोहन नाबालिग से एकतरफा प्यार करता था. लेकिन पीड़िता कभी उसे नोटिस नहीं करती थी. जिस वजह से उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस जघन्य अपराध की साजिश रची और फिर वो अपराध कर डाला जिसकी सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है.
घटनास्थल पर छूट गया था अपराधियों का मोबाइलःतीनों अपराधियों में से एक का मोबाइल टेढ़ा पुल के पास गिर जाने के बाद जब गाड़ी रोकी गई तब मौका पाकर नाबालिग लड़की उनके चंगुल से छूटकर फरार हो गई. किसी तरह उन लड़कों के चंगुल से भागी पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई.
1010 रुपए के पेट्रोल से मिली लीडः नाबालिग के अगवा दुष्कर्म की घटना को लेकर पुलिस के पास किसी तरह का क्लू नहीं था. पीड़िता ने सिर्फ इतना कहा था कि उसका अपहरण करने के बाद अपराधियों ने अपनी कार में 1 हजार 10 रुपए का पेट्रोल भराया था. लेकिन किस पेट्रोल पंप में ये जानकारी पीड़िता को भी नहीं थी. जिसके बाद पुलिस ने चान्हो से रांची तक के तमाम पेट्रोल पंप को खंगाला. इसी दरम्यान ये जानकारी मिली कि JH01Z-1170 की कार के द्वारा सौम्या पेट्रोल पंप पर 1 हजार 10 रुपए का पेट्रोल भरवाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने कार मालिक कुदुस अंसारी को गिरफ्तार किया. जिससे इस वारदात का पर्दाफाश हो गया. इस घटना को अंजाम देने में शामिल सोहन कुमार और इरशाद अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के सामने तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार लिया है.