झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: गिरफ्तार IAS छवि रंजन का हुआ मेडिकल टेस्ट, सभी रिपोर्ट सामान्य - ईडी की पूछताछ

गिरफ्तार आईएएस और रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को आज ईडी अदालत में पेश करेगी. इसे लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी की जा रही है.

Arrested IAS Chhavi Ranjan medical test done in ranchi
Arrested IAS Chhavi Ranjan medical test done in ranchi

By

Published : May 5, 2023, 12:27 PM IST

रांचीः ईडी के द्वारा गिरफ्तार रांची के पूर्व डीसी आईएएस अधिकारी छवि रंजन को आज ईडी की विशेष अदालत में कोर्ट में पेश करने की तैयारी है. इससे पहले डॉक्टरों की एक टीम के द्वारा छवि रंजन का मेडिकल जांच किया गया. जांच में छवि रंजन की स्थिति सामान्य आई है, कोविड रिपोर्ट भी निगेटिव आया है.

ये भी पढ़ेंः IAS Chhavi Ranjan Arrested: ईडी ने छवि रंजन को माना जमीन लूटने वाले सिंडिकेट का हिस्सा, पूछताछ में नहीं दे पाए सवालों के सटीक उत्तर

सदर से आए डॉक्टरःछवि रंजन को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है. उससे पहले ईडी के अफसर जरूरी कागजातों की प्रक्रिया को पूरी कर रहे हैं ताकि कागजात कोर्ट में पेश किया सके. वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को छवि रंजन का मेडिकल जांच भी सदर अस्पताल के डॉक्टरों की देख रेख में किया गया. सदर अस्पताल के डॉक्टर सतेंद्र प्रसाद ने बताया कि छवि रंजन का बीपी, सुगर, पल्स सभी सामान्य है. उनका कोविड टेस्ट भी निगेटिव आया है.

रिमांड की मांग करेगी ईडीःछवि रंजन को ईडी के विशेष अदालत में पेश करने के बाद एजेंसी उनके रिमांड को लेकर अदालत से आग्रह करेगी.रिमांड मिलने के बाद छवि रंजन को आज की रात रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में ही बितानी पड़ सकती है.

गुरुवार की रात 9.55 में हुई गिरफ्तारीःगुरुवार को दिन के 10.40 बजे छवि रंजन पूछताछ के लिए ईडी के रांची जोनल आफिस पहुंचे थे, गुरुवार की देर रात 9:55 पर छवि रंजन को जमीन घोटाले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद से छवि रंजन ईडी के हिरासत में ही हैं. पूछताछ के दौरान छवि रंजन ने जांच में ईडी अधिकारियों को कई सवालों के जवाब ही नहीं दिए. जमीन घोटाले में अब तक की जांच में ईडी ने तत्कालीन डीसी छवि रंजन और पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश को ही मास्टरमाइंड माना है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, दोनों ने जमीन के फर्जीवाड़े कराने से लेकर इसकी रजिस्ट्री तक में भूमिका निभायी. इसके बाद दोनों ने इसी के माध्यम से करोड़ों की अवैध कमायी की. ईडी को जमीन डील में छवि रंजन के लाभान्वित होने के पूरे साक्ष्य मिले. जिसके बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details